दीपावली से पहले नवी मुंबई में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर दुकान पर रखे सिलेंडर में धमाके बाद आग लग गई. इस घटना में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई में बुधवार की रात को आठ बजे के आसपास एक जनरल स्टोर और एक घर में आग लगने की घटना सामने आई. इस बीच तीन गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ. हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई. वहीं एक शख्स घायल हो गया.
जिस जनरल स्टोर में आग लगी वह रमेश नाम के शख्स की है. इस दौरान रमेश भी आग की चपेट में आ गया और वह घायल हो गया है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना को लेकर रमेश की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
तीन सिलेंडर में धमाका
एक वरिष्ठ अफसर के अनुसार, पहली नजर में यह पाया गया कि किराना स्टोर में तीन गैस सिलेंटर फटे और दुकान व घर में आग लग गई. इस दौरान 12 किलो और 5 किलो के दो छोटे सिलेंडर में धमाका हुआ. हादसे में घायल दुकानदार की पत्नी मंजू और उसके दो बच्चों की मृत्यु हो गई. अफसरों के अनुसार रमेश राजस्थान का निवासी है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता था. रमेश का अस्पताल में इलाज जारी है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय राणे के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आग पर काबू पा लिया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि आग गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी है. इसकी जांच हो रही है.