Nabanna Protest Live: कोलकाता में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने आज ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का एलान किया है. छात्रों के प्रदर्शन का उद्देश्य- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग है. बता दें, नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की है, जिसे मोबिल से चिकना किया गया है ताकि उस पर कोई भी व्यक्ति चढ़ नहीं सके.
#WATCH पश्चिम बंगाल: 'नबान्ना अभियान' मार्च शुरू हो गया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हो रहे हैं। pic.twitter.com/VV9DAMUN4n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली वाला फॉर्मूला तैयार किया है. जैसे- दिल्ली में किसान आंदोलन के वक्त प्रदर्शनकारियों को रोकने के उपाये किए गए थे.
पुलिस ने लाठीचार्ज किया
एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि हम नबन्ना तक पहुंच के रहेंगे फिर चाहे कुछ भी हो जाए. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री इस्तीफे दें. हमें राज्य सचिवालय पहुंचना है. प्रशासन जघन्य अपराध के जिम्मेदारों को बचाने की और घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है. छात्र संगठनों का प्रदर्शन बहुत उग्र हो गया है. उग्र भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीसिंग की जा रही है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का… pic.twitter.com/kQjUxGKese
सड़कें पुलिस बल से भरीं
पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने इस प्रदर्शन का आह्वान किया है. भाजपा ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया है. वहीं टीएमसी इस प्रदर्शन को भाजपा की साजिश कह रही है. कोलकाता की सड़कें पुलिस बल से भर गईं हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अधिकारियों ने जवानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कोलकाता में छिटपुट बरसात हो रही है लेकिन पुलिस मुस्तैद और प्रदर्शनकारी आक्रमक हैं. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को वेल्ड करके एक साथ जोड़ा जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/hPwCCQkKus
हावड़ा ब्रिज भी सील
हावड़ा ब्रिज को विरोध प्रदर्शन के कारण सील कर दिया गया. यहां से किसी भी गाड़ी को गुजरने की अनुमति नहीं है. पुलिस कर्मी भारी संख्या में तैनात है. पुलिस कमिश्नर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. ब्रिज को लोहे की दीवार से सील किया गया है, जिस पर ग्रीस लगाई जा रही है.
#WATCH | West Bengal: Protestors climb atop Police barricades, clash with Police personnel and break away the barricades at Santragachi in Howrah, as they carry out 'Nabanna Abhiyan' march over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/5fZKLJCQv6
— ANI (@ANI) August 27, 2024
छात्रों की यह है मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी तीन मांगे हैं, पहली- अभया के लिए न्याय, दूसरी- अपराधी के लिए मौत की सजा और तीसरी- ममता बनर्जी का इस्तीफा.
#WATCH | West Bengal: 'Nabanna Abhiyan' march begins; protestors gather at Santragachi in Howrah over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/4y7aeAjPYd
— ANI (@ANI) August 27, 2024
नबन्ना भवन के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा
कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के चलते 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 19 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है. पांच एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा घेरा है. बज्र वाहन और वाटर कैनन भी तैयार रखे गए हैं.
#WATCH | West Bengal: Security tightened, barricading in place in wake of a march to Nabanna, called over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Visuals from Santragachi in Howrah. pic.twitter.com/0Wj0MlgQuo