Rahul Gandhi Property: शेयर मार्केट में 1 करोड़, कर्ज 49 लाख, जानें राहुल गांधी की कुल संपत्ति

राहुल गांधी के हलफनामें के मुताबिक उन्होंने म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना रखा है. जिसकी मार्केट वैल्यू वर्तमान समय में 3 करोड़ 81 लाख रुपए के बराबर है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rahul Gandhi Property: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दी है. आपको बता दें कि उन्होंने केरल के वायनाड सीट से नामांकन भरा है. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी साथ रहीं. बीजेपी ने वायनाड सीट से केरल के प्रदेश अध्यक्ष को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने एन राजा को इस सीट से कैंडिडेट बनाया है. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी है. आप में से कई लोग राहुल गांधी की प्रोपर्टी के बारे में जानना चाहते होंगे. तो आज हम उन सबकी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. 

राहुल गांधी ने नॉमिनेशन के दौरान शपथ प्रत्र के रूप में अपने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सौंपा है. कांग्रेस नेता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के पास वर्तमान समय में 55 हजार रुपए नकद के रूप में है. इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 2 लाख 78 हजार 680 रुपए की कमाई की है. इसके अलावा राहुल ने हलफनामें में बताया कि उनके बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपए फिक्स के रुप में है. कांग्रेस नेता ने इसके अलावा शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है. आपको बता दें कि राहुल ने शेयर में 4 करोड़ 33 लाख रुपए इंवेस्ट कर रखा है. 

म्यूचुअल फंड में 3 करोड़

राहुल गांधी के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है. जिसकी मार्केट वैल्यू वर्तमान समय में 3 करोड़ 81 लाख रुपए के बराबर है. इसके अलावा राहुल ने गोल्ड बॉन्ड के जरिए 15 लाख 20 हजार का इंवेस्टमेंट कर रखा है. जानकारी के मुताबिक राहुल को जेवरों को भी शौक है उनके पास 4 लाख 20 हजार रुपए के जेवर हैं. राहुल ने विभिन्न स्कीम के जरिए 61 लाख 52 हजार का निवेश कर रखा है. 

11 करोड़ की अचल संपत्ति

चुनावी हलफनामें के मुताबिक राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपए का है. वहीं, बात अचल संपत्ति की करें तो वो 11 करोड़ 14 लाख 2 हजार 598 रुपए की प्रोपर्टी के मालिक हैं. आपको बता दें कि राहुल ने कुछ कर्ज भी ले रखा है जिसकी वैल्यू 49 लाख 79 हजार 184 रुपए का है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस वक्त के चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल के पास 55 लाख रुपए की प्रोपर्टी थी. 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi राहुल गांधी की कुल संपत्ति कांग्रेस नेता
Advertisment
Advertisment
Advertisment