Advertisment

जल्लीकट्टू देखने आए एक युवक की मौत, 25 घायल

तमिलनाडु के मदुरै जिले में सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' को देखने आए 19 साल के एक युवक की मौत हो गई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जल्लीकट्टू देखने आए एक युवक की मौत, 25 घायल

तमिलनाडु के मदुरै जिले में सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' को देखने आए 19 साल के एक युवक की मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। डिंडीगुल जिले के रहने वाले कालीमुथू सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

वह पशु मालिकों द्वारा बनाए गए सांड़ संग्रह केंद्र के नजदीक खड़ा था, जहां उस पर सांड ने हमला कर दिया। यहां से 500 किलोमीटर दूर मदुरै के पलामेदु में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 25 अन्य घायल हो गए।

जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव का हिस्सा है।

Advertisment

और पढ़ें: सेना प्रमुख रावत के बयान पर भड़का चीन,कहा सीमा पर बढ़ सकता है तनाव

पलामेदु में सुबह शुरू हुए इस समारोह में करीब 455 सांड़ों ने भाग लिया। खेल के नियमों के तहत यदि एक निश्चित समय तक कोई शख्स जानवर के कूबड़ पर लटका रहता है तो उस बुल टैमर को पुरस्कार दिया जाता है।

मदुरै के अलंगनल्लूर में मंगलवार को आयोजित होने वाले जल्लीकट्टू में मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के शामिल होने की संभावना है, जहां वह विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

Advertisment

और पढ़ें: फिलिस्तीन का मुद्दा नहीं डालेगा भारत-इजरायल संबंधों पर असर

Source : News Nation Bureau

Palamedu Kalimuthu spectator Dies in Jallikattu
Advertisment
Advertisment