Advertisment

कांग्रेस के 10 विधायक रहे फ्लोर टेस्ट से गायब, क्या हैं निहितार्थ

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत, कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार, प्रणिती शिंदे, जितेश अंतापुरकर, झिशांत सिद्दीकी, धीरज देशमुख, कुणाल पाटील, राजू आवले, मोहन हंबर्डे और शिरीष चौधरी विधायक शामिल नहीं हुए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Maharashtra

कांग्रेस के 10 विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान रहे अनुपस्थित.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इन दिनों महाराष्ट्र में चल रही राजनैतिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का रवैया बिल्कुल ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है. सोमवार को विश्वास मत के दौरान देश के सबसे बड़े विपक्ष दल कांग्रेस के 10 विधायक सदन में गैरहाजिर होने के चलते अब चर्चा का मुद्दा बन गया है. यही वजह रही कि फ्लोर टेस्ट में महा विकास आघाड़ी 99 वोटों पर निपट गई. इसमें भी उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के 10 विधायक फ्लोर टेस्ट में अनुपस्थित रहे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे का एक और विधायक शिंदे गुट में शामिल हो गया.

कांग्रेस के 10 विधायक अनुपस्थित
फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस विधायकों के इस रवैये के अब राजनीतिक निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत, कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार, प्रणिती शिंदे, जितेश अंतापुरकर, झिशांत सिद्दीकी, धीरज देशमुख, कुणाल पाटील, राजू आवले, मोहन हंबर्डे और शिरीष चौधरी विधायक शामिल नहीं हुए. कांग्रेस के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 विधायकों में से हिंगोली के विधायक संतोष बांगर ने भी एकनाथ शिंदे को समर्थन देते हुए मतदान किया है. अब उद्धव समर्थन दल की संख्या 16 से घटकर 15 रह गई है, जबकि बागी संतोष बांगर ने रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में शिंदे-फडणवीस के खिलाफ वोट किया था.

विश्वास प्रस्ताव में किसको मिले कितने वोट
सोमवार को हुए विधानसभा के स्पेशल सत्र  में शिंदे-फडणवीस सरकार को सदन में अपना बहुमत साबित करना था, जिसको लेकर भाजपा, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायकों को अधिवेशन में उपस्थित रहने का व्हिप रविवार को जारी कर दिया था. सोमवार सुबह 11 बजे स्पीकर ने सूचना जारी कर बहुमत साबित करने की सूचना देने के बाद विधायकों का हेड काउंटिंग के जरिए मतदान शुरू हुआ. चूंकि राज्य सरकार ने रविवार को ही स्पीकर चुनाव में बहुमत साबित किया था, जिसकी वजह से सबसे पहले शिंदे-फडणवीस समर्थक दल ने विधायकों से काउंटिंग शुरू की गई. शिंदे-फडणवीस सरकार ने 164 वोट पाकर जीत हासिल की. रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में शिंदे-फडणवीस को 164 वोट मिले थे. इस जीत के बाद भाजपा के राहुल नार्वेकर स्पीकर बने. सोमवार को फ्लोर टेस्ट में राहुल नार्वेकर स्पीकर पद पर होने की वजह से मतदान नहीं कर पाए, लेकिन शिवसेना के बागी संतोष बांगर ने एकनाथ शिंदे को वोट देकर 164 का आंकड़ा बरकार रखा.

मह विकास आघाड़ी की संख्या घट गई
कांग्रेस के 10 विधायक और एनसीपी के 2 विधायक अनुपस्थित रहने से विपक्ष में बैठी महा विकास आघाड़ी को विश्वास मत में 99 वोट हासिल हुए, जबकि कल हुए स्पीकर चुनाव के दौरान यह संख्या 107 थी.

HIGHLIGHTS

  • शिंदे-फडणवीस सरकार को फ्लोर टेस्ट में मिले 164
  • महा विकाश अघाड़ी फ्लोर टेस्ट में महज 99 पर सिमटी
Devendra fadnavis महाराष्ट्र Eknath Shinde Congress MLA Floor Test विश्वास मत फ्लोर टेस्ट maharshtra Uddhav Thackery देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे Absent प्लोर टेस्ट
Advertisment
Advertisment