गोवा में कांग्रेस के लिए बुरी खबर, 10 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस इन दिनों अपने विधायकों की टूट की वजह से परेशान है. कर्नाटक के बाद गोवा के 15 में से 10 विधायक बीजेपी का दामन थाम लिया.

author-image
nitu pandey
New Update
गोवा में कांग्रेस के लिए बुरी खबर, 10 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

गोवा के 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में हुए शामिल

Advertisment

कांग्रेस इन दिनों अपने विधायकों की टूट की वजह से परेशान है. कर्नाटक के बाद गोवा के 15 में से 10 विधायक बीजेपी का दामन थाम लिया. गुरुवार को 10 कांग्रेस विधायक दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके बाद सीएम प्रमोद सावंद ने सभी विधायकों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर गए.

कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा दो तिहाई कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनकी कोई शर्त नहीं है. कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें:अलकायदा चीफ के Video पर बोला भारत, ऐसी धमकियां हम सुनते रहते हैं...

ये विधायक हुए बीजेपी में शामिल

बता दें कि गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे जो अब बचकर 5 रह गए हैं. जो दस विधायक कांग्रेस से अलग हुए हैं उनमें चंद्रकांत कावलेकर, इसीडोर फर्नाडिस, फ्रांसिस सिलवेरा, फिलिप नेरी रोड्रिगेज, जेनिफर एवं अतानासियो मोनसेराते, अंतोनियो फर्नाडिस, नीलकंठ हालारंकर, कलाफासियो डॉयस और विल्फ्रेड डी सा शामिल हैं.

अब कांग्रेस के पास बचे ये विधायक

कांग्रेस के पास अब पांच विधायक बचे हैं। इनमें दिगंबर कामत, लुजिन्हो फलेरियो, रवि नाइक, प्रताप सिंह राणे (यह सभी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं) और अलेक्सो रेजिनाल्डो शामिल हैं.

और भी पढ़ें:कर्नाटक संकट के बाद मध्य प्रदेश में भी बढ़ी हलचल, कांग्रेस ने विधायकों को दावत पर बुलाया

बीजेपी में शामिल होने वाले चंद्रकांत कालवेकर ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई में टूट के लिए गोवा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद और विपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने को जिम्मेदार बताया.

HIGHLIGHTS

  • गोवा के 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में हुए शामिल
  • जेपी नड्डा और प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
  • गोवा के 15 विधायकों में से कांग्रेस के पास बचे 5 विधायक
JP Nadda Goa Goa Congress goa cm pramod sawant
Advertisment
Advertisment
Advertisment