Advertisment

भारत की 10 प्रसिद्ध महिला राजनेता और उनका देश में योगदान

भारती की राजनीति में महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आजादी के बाद से लेकर अब तक महिलाओं को राजनीति में अहम भूमिका निभा रही हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indira Gandhi Miera Kumar and Sushma Swaraj

Indira Gandhi Meira Kumar and Sushma Swaraj( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत की राजनीति में महिलाओं का भी बड़ा योगदान रहा है. देश के किसी राज्य की मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद तक को महिलाओं ने संभाला है. आज हम आपको ऐसे ही दस महिला राजनेताओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने भारत की राजनीति में अपना अहम योगदान दिया है. इनमें इंदिरा गांधी से लेकर पूनम महाजन तक का नाम शामिल है. जहां भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हुई तो वहीं लोकसभा की पहली स्पीकर यानी अध्यक्ष मीरा कुमार रही है. वहीं प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh में बोले PM- हमने बीते 10 वर्षों में कर व्यवस्था में बहुत बड़े रिफॉर्म किए

इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्होंने देश को अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं में नेतृत्व किया और आपत्तियों के समय भी सशक्त नेतृत्व प्रदान किया.

सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पहचान बनाई है. वे भारतीय संसद के सदस्य रहे हैं और उन्होंने विदेश मंत्रालय के रूप में भी सेवा की है.

ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और उन्होंने राजनीतिक करियर में अपने सशक्त और विवादात्मक स्वभाव के लिए पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पैदा हो सकता है बड़ा बिजली संकट, 10 प्लांटों के पास बस एक दिन का ही बचा है कोयला

मायावती

मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने अपने समर्थनबद्ध बौद्धिक और आर्थिक नीतियों के लिए पहचान बनाई है.

वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है.

महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती, जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, एक उदार राजनेत्री हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है.

ये भी पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, इस स्टार ऑलराउंडर पर 2 साल का लगाया बैन

मीरा कुमार

श्रीमति मीरा कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से हैं. इन्होंने पंद्रहवीं लोकसभा में बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गई थीं.

प्रतिभा पाटील

प्रतिभा पाटील ने भारतीय गणराज्य की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा. उन्होंने अपने जीवन में कई सामाजिक और कला क्षेत्रों में भी अपना संरचनात्मक योगदान दिया है.

हर्षदीप कौर बदाल

हर्षदीप कौर बदाल पंजाब की मुख्यमंत्री रही हैं और उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में सुधार किया है और महिला और बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सच में बाबरी मस्जिद से 3 KM दूर पर बना राम मंदिर, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने लगाई आग

पूनम महाजन

पूनम महाजन एक भारतीय राजनीतिक हैं जो भाजपा की एक प्रमुख नेता हैं और उन्होंने संसद में भी अपनी भूमिका को मजबूत किया है. इन महिला राजनेताओं ने अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कठिनाइयों का सामना किया और देश को सेवा करने में योगदान दिया है.

Source : News Nation Bureau

Indira gandhi Mamata Banerjee Sushma Swaraj Famous women politicians of India famous women politicians BJP Women Politician women politician women politician in india Meira Kumar
Advertisment
Advertisment