Advertisment

एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने वोडाफोन में कराया पोर्ट

टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के दिवालिया घोषित हो जाने के बाद एयरसेल के ग्राहकों ने वोडाफोन नेटवर्क की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने वोडाफोन में कराया पोर्ट

एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने वोडाफोन में कराया पोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के दिवालिया घोषित हो जाने के बाद एयरसेल के ग्राहकों ने वोडाफोन नेटवर्क की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। एयरसेल कंपनी पर बैंको के साथ फर्जीवाड़े का आरोप लगा है और कंपनी ठप्प होने के कगार पर दिख रही है।

टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने वोडाफोन नेटवर्क को प्रयोग करने के लिए विकल्प चुना है।

वोडाफोन ने एक बयान में कहा, 'एक सप्ताह के अंदर एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने अपने नंबर को वोडाफोन में पोर्ट कराया है।'

एयरसेल ग्राहकों ने कहा कि वोडाफोन नेटवर्क आवश्यक बैंडविड्थ और सुरक्षा के लिहाज से ठीक ठाक हैं।

आपको बता दें कि एयरसेल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। लेकिन उस पर भारत के 15,500 करोड़ रुपये के घोटाले का भी आरोप है। 

कंपनी ने मुंबई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में 28 फरवरी को खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया था जिसे एनसीएलटी ने मंजूर कर लिया।

और पढ़ेंः NN Exclusive: 15,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर दिवालिया हुई एयरसेल

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Aircel aircel customers port to vodafone aircel customer port to vodafone vodafone network aircel bankruptcy
Advertisment
Advertisment