टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के दिवालिया घोषित हो जाने के बाद एयरसेल के ग्राहकों ने वोडाफोन नेटवर्क की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। एयरसेल कंपनी पर बैंको के साथ फर्जीवाड़े का आरोप लगा है और कंपनी ठप्प होने के कगार पर दिख रही है।
टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने वोडाफोन नेटवर्क को प्रयोग करने के लिए विकल्प चुना है।
वोडाफोन ने एक बयान में कहा, 'एक सप्ताह के अंदर एयरसेल के 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने अपने नंबर को वोडाफोन में पोर्ट कराया है।'
एयरसेल ग्राहकों ने कहा कि वोडाफोन नेटवर्क आवश्यक बैंडविड्थ और सुरक्षा के लिहाज से ठीक ठाक हैं।
आपको बता दें कि एयरसेल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। लेकिन उस पर भारत के 15,500 करोड़ रुपये के घोटाले का भी आरोप है।
कंपनी ने मुंबई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में 28 फरवरी को खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया था जिसे एनसीएलटी ने मंजूर कर लिया।
और पढ़ेंः NN Exclusive: 15,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर दिवालिया हुई एयरसेल
Source : News Nation Bureau