असम के शिवसागर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पूरा मामला आज सुबह का बताया जा रहा है जब देमोव नामक इलाके में एक बस और एक ट्रैवेलर टेम्पो के बीच NH-37 पर जोरदार टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सालों से बंद पड़े 50 हजार मंदिर खोले जाएंगे
स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देमोव में हुआ. गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रैवेलर से टकरा गई. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरे.
यह भी पढ़ेंः भारत के पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन, तेंदुलकर को 'भगवान' बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
सहायक उपनिरीक्षक के. अली ने बताया कि दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. मारे गए ज्यादातर लोग मिनीबस में सवार थे. घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो