एक देश एक कर यानि की जीएसटी के लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में पहली बार देश की जनता को संबोधित करते हुए इसकी खूबियां गिनाई और टैक्स चोरों पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने कहा, 'जिस तरह परिवार में कोई एक शख्स चोर निकल जाए तो वो पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है उसी तरह टैक्स चोरी देश को बर्बाद कर देगा।' जानिए आईसीएआई की स्थापना दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
1.पीएम मोदी ने कहा, 'एक तरफ स्वच्छता अभियान चला रहा हूं तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं।'
2. जीएसटी और नोटबंदी जैसे कड़े फैसलों से राजनीतिक नुकसान हो सकता है लेकिन देश हित में ऐसे फैसल आगे भी लेता रहूंगा: पीएम मोदी
3. पीएम ने कहा 'स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसे में 45 फीसदी की कमी आई है। जबकि 2013 में इसमें 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। ये सरकार के मजबूत इच्छाशक्ति का परिचायक है।
4.पीएम मोदी ने सवालिए लहजे में सरकार से पूछा, 'बीते साल में दो करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोग घूमने के लिए विदेश गए फिर सिर्फ 32 लाख लोग टैक्स रिटर्न में क्यों बताते हैं कि उनकी आमदनी 10 लाख रुपये से ज्यादा है।'
5.पीएम मोदी ने कहा 'नोटबंदी के बाद करीब 3 लाख कंपनियां शक के दायरे में थी और इनमें से 1 लाख कंपनियों को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने जीएसटी लागू होने से पहले बंद कर दिया।'
6.'राजनीति के हिसाब से चलने वाली सरकार इतना बड़ा फैसला लेने का साहस नहीं रखती बल्कि राष्ट्रहित से प्रेरित लोग ही ऐसा फैसला ले सकते हैं: पीएम मोदी
7. पीएम मोदी ने कहा जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें हर हालत में वो पैसा देश को वापस लौटाना पड़ेगा।
8. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश की संसद ने एक पवित्र अधिकार दिया है, बही खातों में सही को सही और गलत को गलत कहने का। इसका गलत इस्तेमाल ना करे और गलत लोगों को ना बचाएं: पीएम मोदी
ये भी पढ़ें: GST से पहले सरकार ने लगाया 1 लाख फर्जी कंपनियों पर ताला, पीएम ने टैक्स चोरों को दी चेतावनी
30 जुलाई की आधी रात को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बटन दबाकर जीएसटी को विधिवत रूप से पूरे देश में लागू करवाया।
ये भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और आज़ाद मलिक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
HIGHLIGHTS
- जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने देश के लोगों को किया संबोधित
- जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स चोरों पर जमकर बरसे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau