कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना के मामले 70 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. आइए जानते हैं उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें.
- हम हमेंशा सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की है. 21वीं सदी को हिंदुस्तान की बनाने का एक ही मंत्र है. आत्म निर्भर भारत.
- इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत है. एक अवसर है. जब कोरोना संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी PPE किट नहीं बनती थी. N95 मास्क भी नहीं बनते थे. लेकिन आज मास्क और PPE किट 2 लाख की संख्या में हर रोज बनाए जा रहे हैं. हमने इस आपदा को अवसर में बदला.
- जब भारत खुले में शौच से मुक्त होता है तो दुनिया की तस्वीर बदलती है. भारत के अभियान का असर दुनिया पर पड़ता है.
- भारत की दवाइयां आज दुनिया भर में आशा की किरण जगा रही है. इस पर हर भारतीय गर्व करता है.
- भारत एक बार फिर विश्व कल्याण की राह पर है. हम ठान लें तो कोई राह मुश्किल नहीं. आज चाह भी है और राह भी.
- आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एक विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाता है. यह करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है.
- यह पैकेज 2020 में भारत के विकास को एक नई गति देगा. इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ को महत्व दिया गया है. ये रिफॉर्म मेक इन इंडिया को सशक्त करेंगे.
- हर भारतवासी लोकल प्रोडक्ट खरीदे और गर्व से उसका प्रचार करे. क्योंकि लॉकडाउन में सिर्फ लोकल ही काम आया है.
- लॉकडाउन का चौथा चरण एकदम नया होगा. राज्यों से जो सुझाव मिले हैं उसके आधार पर काम होगा. 18 मई से पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.
- 21वीं सदी को भारत की सदी आत्मनिर्भर भारत ही बना सकता है. अगर हमने आत्मनिर्भर भारत बना लिया तो 21वीं सदी हमारी ही होगी.