उत्तरी अंडमान में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल भारत में अवैध रूप से रह रहे दस संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। दिगलीपुर पुलिस थाने के एसएचओ महेश यादव ने बताया कि सोमवार शाम को दिगलीपुर इलाके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी पुरुष हैं। दिगलीपुर पोर्ट ब्लेयर से करीब 325 किलोमीटर दूर स्थित एक पर्यटक स्थल है।
यादव ने कहा, 'गिरफ्तार लोगों ने दावा किया कि वे पश्चिम बंगाल के हैं। उन्होंने राशन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज दिखाए हैं लेकिन वे फर्जी हैं।'
उन्होंने बताया कि इन्हें उत्तरी अंडमान से पोर्ट ब्लेयर लाया जाएगा।
एनआरसी मामले को लेकर भारत बांग्लादेश के संपर्क में
भारत असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) अपडेट मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ करीबी से संपर्क बनाए हुए है और ढाका इसे भारत का आंतरिक मामला मान कर चल रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'हम एनआरसी मसौदा जारी करने और इससे पहले से बांग्लादेश सरकार के साथ काफी करीब से संपर्क बनाए हुए हैं।'
कुमार ने कहा, 'सभी बिंदुओं पर, हमने लगातार बांग्लादेश सरकार को आश्वस्त किया है कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार केवल एक मसौदा है और असम के नागरिकों के पहचान की प्रक्रिया चल रही है।'
बता दें कि असम एनआरसी के अंतिम ड्राफ्ट के मुताबिक आवेदन किए गए कुल 3.29 करोड़ लोगों में 2,89,83,677 लोगों को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में शामिल किया गया है।
Source : News Nation Bureau