निसर्ग चक्रवात (Nisagra Cyclone) से लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य का इंतजाम करने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें महाराष्ट्र तो 11 टीमें गुजरात पहुंच गई हैं. अभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया, अरब सागर में बन रहे सेवियर कैटेगरी के चक्रवात के मद्देनजर एहतियात के सारे उपाय किए जा रहे हैं. गुजरात सरकार ने 5 अतिरिक्त टीम एनडीआरएफ से मांगी थी, जो पंजाब राज्य से एयरलिफ्ट होकर आज देर शाम तक गुजरात पहुंच जाएगी. उसके बाद महाराष्ट्र में 10 और गुजरात में कुल 16 टीमें काम कर रही होंगी. प्रधान ने बताया, हमारी कोशिश है कि जीरो कैजुअल्टी अप्रोच यानी मानव रक्षा की नीति के साथ इस साइक्लोन का सामना किया जाए.
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने पेश की चार्जशीट, कोर्ट 16 जून को लेगी संज्ञान
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ से मद्देनजर मुंबई और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. तूफान के तीन जून को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और किसी भी स्थिति से निपटने में राज्य सरकारों की तैयारियों का जायजा लिया.
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दस इकाइयों को संवेदनशील जिलों में तैनात गया है, जबकि छह अन्य को तैयार रहने को कहा गया है. इसका ध्यान रखा जा रहा है कि बिजली आपूर्ति बाधित न हो जब राज्य कोरोना वायरस के भीषण संक्रमण से जूझ रहा है और अस्पतालों में हजारों मरीज भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें : विदेश से भारत आने के लिए चार्टर फ्लाइट को शर्तों के साथ मिली मंजूरी, सूत्रों के हवाले से खबर
ठाकरे ने एक बयान में कहा कि अरब सागर में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय जिले, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Source : News Nation Bureau