पिछले दो दिन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दिख रहा है कि PM मोदी एक 10
साल की बच्ची से मिल रहे हैं. अभी तक तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि 10 साल की बच्ची प्रधानमंत्री मोदी से
क्यों मिली. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि 10 साल की बच्ची ने ई-मेल के जरिए PM मोदी से मिलने
का समय मांगा था. जिसी प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया और बच्ची को मिलने के लिए अपने आवास पर बुला लिया.
कौन है PM से मिलने वाली बच्ची ?
दरअसल, प्रधानमंत्री से मिलने वाली बच्ची माहराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से सांसद सुजय की बेटी अनिषा है.
हालाकि सांसद सुजय पाटिल ने ही बच्ची व प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात की तश्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिषा की प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की काफी दिनों से इच्छा थी. वह कई बार उनसे मिलने के लिए
बोल चुकी थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते हम अनिषा को नहीं मिलवा पा रहे थे. अनिषा ने स्वयं ही PM मोदी को
मेल के जरिये मिलने का समय मांगा. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा दौड़ी चली आओ...
विपक्ष ले रहा चुटकी
अनिषा राधाकृष्णन विखे पाटिल की पोती है, उनका पूरा परिवार बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिला, लेकिन ई-मेल से समय मांगने की बात फर्जी बताई जा रही है. विपक्ष भी तश्वीर देखकर चुटकी लेने से नहीं चूक रहा है. आम आदमी पार्टी के मीडिया सेल प्रभापी अंकित बताते हैं. सांसद का परिवार प्रधानमंत्री से मिला है, लेकिन 10 साल की बच्ची के ई-मेल से समय मांगने की बात कोरी कल्पना है. सुर्खियों में आने के लिए इस तरह के प्रपंच चलते रहते हैं.
HIGHLIGHTS
- ई-मेल से समय मांगने की बात आई सामने
- सांसद सुजय की बेटी है मिलने वाली 10 साल की बच्ची
- अलग-अलग तरह का दावा कर रही मीडिया रिपोर्ट
Source :