J&K से बुलाई जाएंगी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों के लगभग 10 हजार तत्काल वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
CRPF

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों के लगभग 10 हजार तत्काल वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- विश्व फोटोग्राफी दिवस:‘हेरिटेज फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ की शुरूआत हुई

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 100 सीएपीएफ कंपनियों को 'तत्काल' वापस बुलाने और देश में उन्हें दूसरे स्थानों पर वापस भेजने का आदेश दिया गया है, जहां से उन्हें पिछले साल अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के समय पोस्ट किया गया था.

निर्देशों के मुताबिक इस सप्ताह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कुल 40 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल की 20 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से वापस बुलाई जाएंगी.

एक CAPF कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं. गृह मंत्रालय ने मई में जम्मू-कश्मीर से लगभग 10 कंपनियों को वापस बुलाया था. अब सीआरपीएफ के पास कश्मीर घाटी में लगभग 60 होंगे. हर बटालियन में 1000 जवान होते हैं.

यह भी पढ़ें- चीन से विवाद के बीच इस रूट को अत्याधुनिक बनाने में जुटा भारत, इंडियन आर्मी को मिलेगी ऐसी मदद

आपको बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटा दिया था. सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इसके चलते सरकार ने वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी थी और अतिरिक्त जवानों की तैनाती हुई थी.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir CAPF
Advertisment
Advertisment
Advertisment