वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़, सियासी गलियारों में चर्चा क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में इतिहास रच दिया है. देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में इतिहास रच दिया है. देश में 100 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों, नर्सो और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत को कोविड-19 के 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने में मदद की. मोदी ने अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की. भारत ने गुरुवार को सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत एक अरब टीकाकरण का प्रमुख मील का पत्थर हासिल कर लिया है. वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़, सियासी गलियारों में चर्चा क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कांग्रेस के आलाकमान और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच में अंतर है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत का हर सातवां व्यक्ति वैक्सीनेटेडेड है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पहले 10 करोड़ टीके लगने में लगे 85 दिन, दूसरी बार 10 करोड़ टीके लगने में लगे 45 दिन : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 65 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लगी है, एक लाख फ्रीज है, जिसमें वैक्सीन रखी जाती है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पिछले 50 साल में कई ऐसी सड़कें बनी हैं, जो सिर्फ एक परिवार के नाम पर है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस की बातें हवा के रूख की तरह बदलती रहती हैं : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • लॉकडाउन से पहले इस देश में कोविड टेस्ट के लिए एक सेंटर थे, अब 3 हजार सेंटर हैं : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सवाल उठाना विपक्ष का काम : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना काल में सरकार ने अहम कदम उठाए : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मोदी सरकार का काम बोलता है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसानों के खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये सीधे जाते हैं : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन बड़ी उपलब्धि है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • विपक्ष का काम है सरकार को ईमानदार रखना  : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपनी तस्वीर लगा दी  : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • इस देश का 80 करोड़ जनता फ्री राशन पर निर्भर है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर विपक्ष का दबाव नहीं रहता तो इतना भी वैक्सीनेशन न हो पाता : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कोरोना की दूसरी लहर में कुव्यवस्था और आक्सीजन की कमी थी : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी सरकार सिर्फ हमारी योजनाओं का नाम बदल रही है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जब सरकार की नीतियां गलत थीं तो हमने बताया था : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कोरोना की लड़ाई में वैक्सीनेशन जरूरी है, लेकिन कोरोना से जिसकी मौत हो गई है, उनके लिए सरकार क्या कर रही है कोरोना महामारी की वजह से 80 करोड़
  • जनता को फ्री राशन की जरूरत पड़ रही है : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जब बीजेपी शिष्टाचार के बारे में बोलती है तो हम आश्चयचकित हो जाते हैं : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • बीजेपी की वजह से आईटी सेल में फेक और फॉल वीडियो आ रहे हैं : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कांग्रेस को बीजेपी जैसा नहीं बनना है, भले हम हार जाए : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • 20/10/21 बड़ा संयोग वाली तारीख है, इसलिए कोई तो अच्छा काम होना था : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • पिछले सालों की तुलना में इस बार मौसम भी खराब है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • दुर्गम जैसे ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन लगाई है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • अब बच्चों की फिकर करनी है, जल्दी से वैक्सीन बनाकर बच्चों को वैक्सीन लगानी है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • इतनी बड़ी आबादी को टीका लगाना चुनौती थी : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • जल्द स्वदेशी टीका बच्चों को लगाना है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • अब सेकंड डोज की चिंता करनी चाहिए : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • राजस्थान में कूड़े के डिब्बे में वैक्सीन मिली, उसकी जांच अबतक नहीं हुई : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस को झूठ के अलावा कुछ नहीं आता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आज राहुल गांधी को कम से कम एक ट्वीट तो करना चाहिए था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या आप गंगाराम अस्पताल में कभी इलाज करने के लिए गए हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या कभी सोचा था कि देश में स्वदेशी वैक्सीन बनेनी : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महमारी में भी विपक्ष भ्रम फैला रहा था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन सिंगल डोज को जोड़कर है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोवैक्सीन को अभी विदेशों में मान्यता नहीं मिली है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वैक्सीनेशन में 20 बड़े देशों में भारत का 19वां स्थान है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मोदी का जन्मदिन हो तो इवेंट मैनेजमेंट है और 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर भी इवेंट मैनेजमेंट हो रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कारनामा तब होता जब सभी को दोनों डोज लग जाता और अब बूस्टर डोज का नंबर आ जाना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वैक्सीनेशन में पहली डोज भी अहम है : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU  
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए मोदी सरकार को बधाई : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU  
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मी समेत सभी लोग बधाई के पात्र हैं : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU  
  • गैरजिम्मेदार विपक्ष के गलत बयान के बाद भी जनता ने वैक्सीनेशन लगवाई है, इसके लिए जनता को भी बधाई  : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU  
  • हमने कभी भी नहीं कहा है कि एक्सप्रेस-वे हमने बनाया है, हमने कहा है कि हमने जनता के पैसे से काम करवाए हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • सिर्फ 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • कोरोना से लाखों लोगों की मौत हुई, क्या बीजेपी सरकार ने शोक व्यक्त किया : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • कोरोना काल में नदियों में लाशें तैर रही थीं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन बड़ी उपलब्धियां हैं : डॉ. कनिका सागर, जयपुर, दर्शक
  • राजनीति छोड़कर सभी के लिए गर्व की बात है कि देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन हो गया है : गेटी भाव्या, नोएडा, दर्शक
  • 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए जश्न मनना चाहिए : मनीष गुप्ता, झुंझुनू, दर्शक

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia Coronavirus Vaccine political on vaccination
Advertisment
Advertisment
Advertisment