Advertisment

CAA के विरोध में जामिया में 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ हुआ प्रदर्शन

तिरंगा यात्रा में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद, सीएएए मुदार्बाद, एनआरसी मुदार्बाद' के नारे लगाए गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
CAA के विरोध में जामिया में 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ हुआ प्रदर्शन

जामिया में सीएए के विरोध में निकाली गई तिरंगा यात्रा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जामिया में रविवार को लगभग 100 मीटर लंबे तिरंगे के तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निकाली. तिरंगा यात्रा में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद, सीएएए मुदार्बाद, एनआरसी मुदार्बाद' के नारे लगाए गए. जामिया में रविवार दोपहर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करते समय यह तिरंगा यात्रा जामिया मेट्रो स्टेशन से जामिया विश्वविद्यालय परिसर तक निकाली गई. रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने से पहले एक बार फिर यह तिरंगा यात्रा निकाली.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के किराड़ी में लगी भीषण आग, हादसे में 9 लोगों की मौत

सर्वधर्म सद्भाव मार्च भी निकाला गया
जामिया कैंपस में ही रविवार को सभी धर्मो के युवाओं ने मिलकर एक 'सर्वधर्म सद्भाव' मार्च भी निकाला. सर्वधर्म सद्भाव मार्च में हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई युवा शामिल हुए. इस मार्च में सभी धर्मो के प्रतीक चिन्हों को शामिल किया गया. सर्वधर्म सद्भाव मार्च में शामिल हसन ने बताया कि इस प्रदर्शन का मकसद यह दर्शाना है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन किसी धर्म के समर्थन में या खिलाफ नहीं है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में फिर 'रघुवर राज' या सोरेन के सिर पर सजेगा ताज, आज होगा फैसला

बाहर से भी आए लोग
रविवार को जामिया कैंपस के बाहर हुए विशाल का प्रदर्शन का बड़ा कारण कामकाजी लोगों की छुट्टी रहा. लक्ष्मी नगर में रहने वाले नसीर ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से जामिया आना चाहते थे, लेकिन बैंक की नौकरी करने के कारण वे यहां यहां नहीं आ सके. रविवार की छुट्टी होने के चलत नसीर अपने पूरे परिवार के साथ जामिया पहुंचे थे. गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा में जामिया के छात्रों समेत सैकड़ों अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

HIGHLIGHTS

  • जामिया में 100 मीटर लंबे तिरंगे के तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई.
  • 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद, सीएएए मुदार्बाद, एनआरसी मुदार्बाद' के नारे लगे.
  • सभी धर्मो के युवाओं ने मिलकर एक 'सर्वधर्म सद्भाव' मार्च भी निकाला.

Source : News State

caa Tiranga Yatra Jamia Protest Sadbhavna March
Advertisment
Advertisment