प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत विश्व शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है ताकि युद्धों से होने वाली मौतों और तबाही का मंजर फिर से नजर न आए.
पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर कहा, 'आज जब हम भयावह प्रथम विश्व युद्ध के अंत के 100 साल पूरे कर रहे हैं, ऐसे में हम विश्व शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और सद्भाव एवं भाईचारे के माहौल को विस्तार देने का प्रण करते हैं ताकि युद्धों से होने वाली मौतों और तबाही का मंजर फिर से नजर न आए'.
उन्होंने कहा कि भारत प्रथम विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने वाले अपने बहादुर सैनिकों को याद करता है.
और पढ़ें: वचनपत्र पर सियासी तूफान, पात्रा बोले-कांग्रेस का एक ही नारा,' मंदिर नहीं बनने देंगे, शाखा नहीं लगने देंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह ऐसा युद्ध था जिसमें भारत प्रत्यक्ष तौर पर शामिल नहीं था, लेकिन फिर भी हमारे सैनिकों ने शांति की खातिर दुनिया भर में लड़ाई लड़ी'.
मोदी ने कहा, 'मुझे फ्रांस के न्यूव-चैपल मेमोरियल और इजरायल के हाइफा में स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सम्मान मिला। यह स्थान प्रथम विश्व युद्ध में भारत की भूमिका से जुड़े हुए हैं। उसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू भारत आए और हमने तीनमूर्ति हाइफा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।'
और पढ़ें: चुनाव से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ , एक नक्सली ढेर, देखें VIDEO
प्रथम विश्व युद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर, 1918 तक चला था।
Source : News Nation Bureau