Advertisment

हैवलॉक द्वीप से पर्यटकों का रेस्क्यू जारी, सैकड़ों निकाले गये

भारी बारिश और तूफान की वजह से अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर करीब 1000 पर्यटक अब भी फंसे हैं। इसमें 320 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हैवलॉक द्वीप से पर्यटकों का रेस्क्यू जारी, सैकड़ों निकाले गये
Advertisment

भारी बारिश और तूफान की वजह से अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू जारी है। द्वीप पर करीब 1000 पर्यटक अब भी फंसे हैं। इसमें 320 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। कोस्ट गार्ड ने कहा, '120 लोगों का अब तक रेस्क्यू किया गया है। नौसेना राहत-बचाव कार्य में जुटी है।'

नौसेना के 6 जहाज और वायुसेना के 2 हेलीकॉप्ट की मदद राहत-बचाव कार्य में ली जा रही है।

अंडमान के उप राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा, 'उम्मीद है कि कल (शनिवार) तक स्थिति सामान्य हो जाएगा, होटल मालिकों से कहा गया है कि पर्यटकों से खाने और रहने के पैसे न लें।'

उन्होंने कहा, 'जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। पर्यटकों से होटल में ही रहने के लिए कहा गया है।'

नौसेना अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर राहत बचाव कार्य चला रही है। पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर लाया जा रहा है। पिछले दिनों आपदा प्रबंधन विभाग ने आशंका जताई थी कि हैवलॉक में चक्रवाती तूफान आ सकता है। 

और पढ़ें: राजनाथ ने कहा, हेवलॉक द्वीप में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित, तूफान कम होते ही शुरु होगा बचाव कार्य

HIGHLIGHTS

  • अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप से पर्यटकों का रेस्क्यू जारी
  • 120 पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू, नौसेना के 6 जहाज की ली जा रही है मदद
  • जगदीश मुखी ने कहा, शनिवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी

Source : News Nation Bureau

tourists Andaman Nicobar
Advertisment
Advertisment
Advertisment