इस समय पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड का कहर जारी है, जिसके चलते रोज ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हो जाने के कारण यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यही नजारा पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है।
दिसंबर से शुरू हुए इस कोहरे से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत के लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।