कई महीनों से LAC पर चले आ रहे गतिरोध अब थमने लगा है. चीन के साथ पैंगोंग झील को लेकर विवाद खत्म हो गया है. भारत-चीन के बीच LAC पर पीछे हटने की सहमति बन गयी है और दोनों तरफ के सेना अब पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से पीछे हटने लगीं हैं. दोनों तरफ से LAC पर शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में एलएसी की ताजा स्थिति को लेकर बयान दिया था. उन्होंने बताया कि पैंगोंग झील पर डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद 48 घंटों के भीतर बैठक होगी.
विदेश मंत्रालय ने इस पर स्थिति साफ़ करते हुए कहा कि LAC पर पूरी तरह इंगेजमेंट खत्म हो जाने के बाद दोनों देश भारत और चीन के तरफ से शेष अन्य मुद्दों पर बात करने के लिए 48 घंटों के भीतर वरिष्ठ कमांडरों की बैठक आयोजित की जाएगी. दोनों देश 10 वें दौर की वरिष्ठ कमांडरों की बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पैंगोंग झील पर डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद 48 घंटों के भीतर बैठक होगी.
The two (India & China) sides have also agreed to convene 10th round of senior commanders meeting within 48 hours after complete disengagement in the Pangong lake area, to address the remaining issues. No date has been set so far for the WMCC: Anurag Srivastava, MEA Spokesperson
— ANI (@ANI) February 12, 2021
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत और चीन शेष अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पोंगोंग झील क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटों के भीतर वरिष्ठ कमांडरों की 10 वें दौर की बैठक बुलाने के लिए सहमत हुए हैं. वैसे वरिष्ठ कमांडरों की 10 वें दौर की बैठक के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है:
इससे पहले राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या मोदी सरकार ने अपना इलाका चीनियों को क्यों सौंप दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया कि भारतीय सेना फिंगर-3 पर तैनात रहेगी. राहुल गांधी ने कहा कि जब फिंगर-4 तक भारत का इलाका है तो सेना फिंगर-3 तक ही क्यों तैनात रहेगी.
राहुल गांधी के आरोपों पर रक्षा मंत्रालय ने भी पलटवार किया है. रक्षा मंत्रालय ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत और बेबुनियादी बताया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एलएसी (LAC) फिंगर 8 तक है न कि फिंगर 4 तक. जहां तक दोनों तरफ के पोस्ट की बात है तो भारत का पोस्ट फिंगर 3 और चीन का फिंगर 8 पर है.
HIGHLIGHTS
- 48 घंटों के भीतर वरिष्ठ कमांडरों की 10 वें दौर की बैठक
- पैंगोंग झील पर डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैठक
- शेष अन्य मुद्दों पर बात करने के लिए वरिष्ठ कमांडरों की बैठक
Source : News Nation Bureau