नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले इलाके छत्तीसगढ के सुकमा जिले में बुधवार को 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया। हथियार डालने वाले सभी नक्सलियों पर 1 लाख से 10 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था। आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 11 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की राह चुनी। इनमें आठ लाख का इनामी कुंजाम हड़मा भी शामिल बताया जा रहा है।
और पढ़ेंः राहुल का हमला, कहा- छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए बीजेपी ने दलित-आदिवासियों को मारा
बस्तर आईजी ने कहा, 'माड़वी मुकेश, कड़ती हिड़में, कड़ती मंतू, दिरदो देवा, तातल सनकी, माड़वी हिड़मा के अलावा चार अन्य माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।'
पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि इनको मिलने वाली सारी सुविधाएं दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
आपको बता दें कि सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद चल रहे नक्सल विरोधी 'ऑपरेशन प्रहार' में पिछले एक महीने में 18 नक्सलियों को मार गिराया है। ऑपरेशन प्रहार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), कोबरा, एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau