Advertisment

खुद के बच्चों को विदेशी तालीम और घाटी के मासूमों को आतंकी पाठशाला देते अलगाववादी नेता

गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों राज्य सभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी घाटी में हंगामा करते हैं जबकि उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
खुद के बच्चों को विदेशी तालीम और घाटी के मासूमों को आतंकी पाठशाला देते अलगाववादी नेता

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)

Advertisment

गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक लगभग हर बड़े नेता के परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं. ये अलगाववादी नेता स्कूली बच्चों को पत्थरबाजी के लिए उकसाते हैं और स्कूलों को जबरन बंद कराते हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों राज्य सभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी घाटी में हंगामा करते हैं जबकि उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं. एक आकंड़े के मुताबिक 112 अलगाववादियों के 220 बच्चे विदेश में या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर वो वहां रह रहे हैं, जिसमें हुर्रियत के भी कई नेता शामिल हैं.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक लगभग हर बड़े नेता के परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं. ये अलगाववादी नेता स्कूली बच्चों को पत्थरबाजी के लिए उकसाते हैं और स्कूलों को जबरदस्ती बंद कराते हैं. जिनके बच्चे विदेश में पढ़ते या रहते हैं इस लिस्ट को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर अपील
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वॉरल हो रही है जिसपर एक बच्चे के हाथों में बंदूक दिखाई दे रही है और उस तस्वीर के नीचे टेक्स्ट लिखे हैं कि घर वापस आ जाओ. बारामूला में रहने वाली फैमिली ने अपील करते हुए कहा है कि बेटा घर वापस आ जाओ. एक और परिवार ने इस तस्वीर के माध्यम से अपने बच्चे से अपील की है कि वो घर वापस आ जाए.

यह भी पढ़ें- इस्कॉन की रथ यात्रा में सीएम ममता के साथ शामिल हुईं नुसरत जहां, दिया ये संदेश

*तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन अशरफ सेहराई के 2 बेटे खालिद और आबिद अशरफ सऊदी अरब में काम करते हैं और वहीं बसे हैं.
*जमात-ए-इस्लामी के सदर गुलाम मुहम्मद बट का बेटा सऊदी अरब में डॉक्टर है.
* दुख्तरान-ए-मिल्लत की आसिया अंद्राबी के 2 बेटे विदेश में पढ़ते हैं. उनका बेटा मुहम्मद बिन कासिम मलयेशिया और अहमद बिन कासिम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता है.
* सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नीलम गिलानी ने पाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
*हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारूक की बहन राबिया फारूक अमेरिका में डॉक्टर हैं और वो वहीं रहती हैं.
*बिलाल लोन के बेटी-दामाद ब्रिटेन में रहते हैं हैं और उनकी छोटी बेटी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है.
* अलगाववादी मोहम्मद शफी रेशी का बेटा अमेरिका से पीएचडी कर रहा है.
* अशरफ लाया की बेटी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.
*मुस्लिम लीग के नेता मुहम्मद युसूफ मीर और फारूक गपतुरी की बेटियां भी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं.
*इसी तरह डेमोक्रैटिक मूवमेंट लीडर ख्वाजा फरदौस वानी की बेटी भी पाकिस्तान में मेडिकल कोर्स कर रही है.
*वहीदत-ए-इस्लामी नेता निसार हुसैन राठेर की बेटी ईरान में काम करती है और अपने पति के साथ वही पर सेटल है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के कीचड़मार विधायक नीतेश राणे और उनके दो समर्थक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

HIGHLIGHTS

  • घाटी में चलाते आतंकी पाठशाला अलगाववादी नेता 
  • खुद के बच्चों को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजा
  • गृहमंत्रालय से मिली रिपोर्ट में खुलासा

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Home Minister Amit Shah Separatist Leader Foreign Education 112 Separatist Leaders 220 Children taking Education in Foreign
Advertisment
Advertisment
Advertisment