मिजोरम में म्यांमार से तस्करी कर लाए गए 12 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

असम राइफल्स के जवानों और पुलिस ने मिलकर उत्तरी मिजोरम के कोलासिब जिले से 12 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की हैं. बड़े पैमाने पर की गई ड्रग्स जब्ती के अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
ASSAM RIFLES RECOVERS METHAMETAPHINE TABLETS

मिजोरम में म्यांमार से तस्करी कर लाए गए 12 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

असम राइफल्स के जवानों और पुलिस ने मिलकर उत्तरी मिजोरम के कोलासिब जिले से 12 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की हैं. बड़े पैमाने पर की गई ड्रग्स जब्ती के अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. असम राइफल्स की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अर्ध-सैन्य बल और मिजोरम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोलासिब जिले के कोवनपुई गांव, जो असम और मणिपुर सीमा के बीच पड़ता है, शुक्रवार रात एक छापा मारा. छापेमारी के दौरान यहां से सुरक्षाबलों ने 2.42 लाख मेथमफेटामाइन टैबलेट बरामद की.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से लौटे पीएम मोदी, हुए ये खास समझौते, जानें बड़ी बातें

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, म्यांमार से तस्करी करके लाई गई ड्रग्स को राज्य के आबकारी विभाग को भेज दिया गया है, जबकि मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद VHP ने कहा- घुसपैठियों के दिन लद गए

अधिकारियों ने कहा कि विदेशी जानवरों और सरीसृपों सहित ड्रग्स और कई अन्य प्रतिबंधित चीजें अक्सर म्यांमार से तस्करी की जाती है, जो चार पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड के साथ 1,643 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.

 

HIGHLIGHTS

  • मिजोरम के कोलासिब जिले से 12 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की हैं
  • बड़े पैमाने पर की गई ड्रग्स जब्ती के अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है
  • छापेमारी के दौरान यहां से सुरक्षाबलों ने 2.42 लाख मेथमफेटामाइन टैबलेट बरामद की
mizoram म्यांमार Drugs मिजोरम Myanmar in Mizoram 12 crore smuggled drugs 12 crore smuggled नशीले पदार्थ बरामद
Advertisment
Advertisment
Advertisment