Advertisment

केरल में कोरोना वायरस के 12 ताजा मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 642 हुयी

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ कर 142 हो गयी है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि आंकड़ों में वृद्धि का अनुमान था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ कर 142 हो गयी है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि आंकड़ों में वृद्धि का अनुमान था लेकिन प्रदेश में अबतक सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है. प्रदेश में पिछले तीन दिनों में किसी भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.

Advertisment

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 642 हो गयी है जबकि 72 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 455 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों में हैं. उन्होंने बताया कि 119 लोगों को मंगलवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. विजयन ने बताया कि आज आये मामलों में से कन्नूर में पांच, मलप्पुरम में तीन और पथनामथित्ता, अलप्पुझा, त्रिसूर और पलक्कल जिलों में एक एक मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें- कुछ ही घंटों में ओडिशा तट के करीब पहुंच रहा है तूफान ‘अम्फान’, कुछ राज्यों में बारिश शुरू

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आज जिन लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी राज्य के बाहार से आये थे. इनमें से चार विदेश से जबकि आठ अन्य राज्यों से. इनमें से छह महाराष्ट्र से हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न देशों से एवं अन्य राज्यों से लोगों के आने के कारण, जैसी संभावना थी, प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है.

Advertisment

विजयन ने बताया, 'अगले चरण में संपर्क के कारण लोगों के बीच संक्रमण का प्रसार होने की संभावना है और हम सभी को इसके बारे में सतर्क रहने की जरूरत है.' मुख्यमंत्री ने हालांकि जोर देकर कहा कि प्रदेश में संक्रमण का अभी सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है. विजयन ने कहा, 'विदेशों से एवं दूसरे राज्यों से 74 हजार 426 लोग प्रदेश में आये हैं. विमान से आने वाले 53 लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है.

यह भी पढ़ें- मौनी रॉय तनाव को इस तरह रखती हैं दूर, आप भी आजमा सकते हैं

जहाज से आने वाले छह लोगों में इसकी पुष्टि हुयी और सड़क मार्ग से आने वाले 46 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुयी है. कुल 26 विमानों एवं तीन जहाजों में लोग यहां आये हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि 20 मई को नयी दिल्ली से एक ट्रेन चलने वाली है जिसमें राज्य के 1300 लोग यहां आयेंगे. उन्होंने कहा मास्क नहीं पहनने के कारण अबतक 2036 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 14 मामले दर्ज किये गये हैं.

Advertisment

उन्होंने बताया कि वापस आने वाले 28 लोगों में इस संक्रमण पुष्टि सोमवार को हुयी थी. ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मल्प्पुरम में सर्वाधिक 26 संक्रमित मामले हैं, उसके बाद वायनाड का नंबर आता है जहां 17 मामले हैं. इसके अनुसार कासरगोड़ एवं कन्नूर जिले में क्रमश: 16 एवं 14 मामले हैं.

Source : Bhasha

corona virus news corona-virus kerala
Advertisment
Advertisment