जज लोया की संदिग्ध मौत के मामले में विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति को याचिका देकर सुप्रीम कोर्ट की नेतृत्व वाली एसआईटी जांच की मांग की है। विपक्ष के 15 पार्टियों के कुल 114 सांसदों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की याचिका पर सुनवाई चल रही है।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद इस मामले में बैचेनी महसूस कर रहे हैं। उन्हे लगता है कि इस मामले में एसआईटी जांच होनी चाहिए।'
और पढ़ें: जज लोया मौत मामला: पूरी नहीं हुई बहस, 5 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
राहुल ने कहा कि एक जज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। यह उनके परिवार के लिए बड़ी राहत होगी अगर उनकी मौत की जांच सही दिशा में की जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि 15 पार्टियों के कुल 114 सांसदों ने ज्ञापन पर साइन किए हैं, जिसमें जज लोया की संदिग्ध मौत और उनके अलावा दो अन्य लोगों की संदिग्ध मौत की जांच की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
राहुल ने बताया कि वह केवल इस मामले में सही जांच चाहते हैं जो कि एक स्वतंत्र संस्था द्वारा की जाए।
और पढ़ें: जज लोया डेथ केस में वकील ने कहा, रिकॉर्ड में नहीं है बीमारी की जानकारी
Source : News Nation Bureau