राज्य सभा (Rajya sabha) में सोमवार को यानी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले छह महीने में पाकिस्तान (pakistan) ने सीमा पर 1248 बार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश की. पाकिस्तान ने 1248 बार सीजफायर का उल्लंघन (ceasefire violations) किया. एलओसी (LoC) पर की गई गोलाबारी में भारत के चार जवान अपनी जिंदगी खो दिए.
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक और राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश
बता दें कि भारतीय जवान पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. वहीं, कश्मीर के अंदर सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बरपा रहे हैं. ऑपरेशन ऑलआउट के तहत इस साल 16 जून तक 113 आतंकियों को मारा जा चुका है. वहीं बीते 3 साल की बात करें तो 733 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं.
साल |
मारे गए आतंकियों की संख्या
|
2016 |
150 |
2017 |
213
|
2018 |
257
|
जून 2019 तक |
113
|
(इनपुट IANS)
HIGHLIGHTS
- राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने दिया सवाल का जवाब
- पाकिस्तान ने 1248 बार सीजफायर का किया उल्लंघन
- छह महीने में सीमा पर 4 जवान हुए शहीद