देश में Corona के 24 घंटे के अंदर 1.26 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में गिरावट 

तीसरी लहर में मामले घटने के दौरान लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से कम नए मामले मिले हैं। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, 13.23 लाख है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronacase

देश में बीते 24 घंटे के अदंर 1.26 लाख नए मामले( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

Advertisment

देश में 20 जनवरी के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में 1.26 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2.30 लाख लोग ठीक हुए और 1059 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1.49 लाख नए मामले सामने आए थे. बीते दिनों के मुकाबले नए मामलों में 23,282 यानी 15.58% कमी हुई है. तीसरी लहर में मामले घटने के दौरान लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से कम नए मामले मिले हैं. फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, 13.23 लाख है. बीते दिनों कुल 1.05 लाख मरीज ठीक हुए हैं. देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.20 करोड़ संक्रमण की चपेट में आए हैं. दिल्ली सरकार ने कार चलाने वालों को बड़ी राहत दी. यहां अकेले ड्राइविंग करने वालों को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है. 

महाराष्ट्र: नए केस से दोगुने मरीज ठीक हुए

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,840 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 27,891 मरीज ठीक हो चुके हैं. इससे एक दिन पहले 15,252 नए मामले सामने आए और 75 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब कुल सक्रिय मामले घटकर 1.44 लाख हो गए हैं.

अब तक कुल 77.82 लाख लोग संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें से 74.91 लाख लोग ठीक भी हो गए हैं, जबकि 1.42 लाख लोग की मौत हो गई. यहां पर पॉजिटिविटी रेट 8.92 प्रतिशत तक है, इससे एक दिन पहले गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 10.31 प्रतिशत थी.

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6,516 मामले सामने आए हैं. यहां पर 9 लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले, यानी गुरुवार को 7,430 मामले सामने आए और छह  6 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 9.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9.33 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,648 लोगों की मौत भी हो गई. 

यूपी में 28 प्रतिशत कम मामले

बीते 24 घंटे में 3,766 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 5,541 लोग ठीक हुए और 23 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को 5,240 नए कोरोना मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हुई. अब तक राज्य में 20.38 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 3.9 प्रतिशत है.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट निचले स्तर पर

दिल्ली में शुक्रवार को 2,272 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की मौंत हो गई. वहीं 4,166 लोग ठीक हो गए . इससे एक दिन पहले गुरुवार 2,668 नए कोरोना मामले सामने आए, 13 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 18.40 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इनमें से 18.03 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 25,952 की मौत हो गई. अब यहां पर पॉजिटिविटी रेट  3.85 प्रतिशत पर है.

HIGHLIGHTS

  • देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.20 करोड़ संक्रमण की चपेट में आए हैं
  • दिल्ली में अकेले ड्राइविंग करने वालों को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है
maharashtra coronavirus mumbai covid19 Positivity Rate coronaupdate delhi coronaupdate
Advertisment
Advertisment
Advertisment