BRD मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, बीते 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत

गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BRD मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, बीते 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत

बाबा राघव दास मेडिकल-कॉलेज अस्पताल

Advertisment

गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में वहां 13 बच्चों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि इस साल अब तक अस्पताल में 1317 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिन 13 बच्चों की मौत बीते 24 घंटे में बीआरडी मेडिकल-कॉलेज अस्पताल में हुई है उसमें 10 की एनआईसीयू और 3 की जनरल वार्ड में हुई है।

चौंकाने वाली बात ये है कि बीते 24 घंटे में इनसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) वार्ड में किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। अस्पताल के डॉक्टर सिंह के मुताबिक दिमागी बुखार के 53 नए मामले अस्पताल में सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को मात देने के बाद गुजरात विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में सबसे ज्यादा 325 बच्चों की मौत हो चुकी है। सितंबर महीने के सिर्फ बीते दो दिनों में अस्पताल में 32 बच्चों ने दम तोड़ा है।

गौरतलब है कि बीते अगस्त महीने में बीआरडी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक दिन में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा गई थी और योगी सरकार बैकफुट पर चली गई थी।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट से कलराज की छुट्टी, जानें वो नाम जिन्हें PM की टीम मिल सकती है प्रमुखता

HIGHLIGHTS

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला
  • बीते 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत, 2 दिनों में 32 की मौत

Source : News Nation Bureau

BRD Medical college Gorakhpur Tragedy death toll rises in brd
Advertisment
Advertisment
Advertisment