दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने पेश किए गए 13 तोते, जानिए क्या थी वजह

दरअसल इन तोते को तस्करी करके एक शख्स उज़्बेगिस्तान ले जाने की कोशिश कर रहा था

author-image
Ravindra Singh
New Update
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने पेश किए गए 13 तोते, जानिए क्या थी वजह

तोता( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

Advertisment

दिल्ली कि एक अदालत में आज 13 तोतों की पेशी हुई, इन तोतों को तस्करी कर भारत से उज़्बेगिस्तान ले जाया जा रहा था लेकिन सीआईएसफ की सूझबूझ से कस्टम विभाग ने तोतो को बरामद कर उनकी रिहाई के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है. जिसके लिए तोतो को बाकायदा कोर्ट रूम में जज के सामने पेश किया. पिंजरे में बंद इन तोतो को अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया.

इन तोतों को देखकर आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन तोतो ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया है कि इन्हें इंसानी कोर्ट में पेश किया जा रहा है. दरअसल इन तोते को तस्करी करके एक शख्स उज़्बेगिस्तान ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले की वो इनको जूतों के डिब्बे में छुपाकर ले जा पाता सीआईएसएफ की नज़र में आ गया और इन तोतो को तस्करी होने से बचा लिया गया.

यह भी पढ़ें-बीजेपी नेता के बेटे की दबंगई, बीच चौराहे पर दरोगा को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल

कस्टम विभाग ने इन तोतो को बचा तो लिया लेकिन इनको खुले आसमान में रिहा करने के लिए अदालत के आदेश की ज़रूरत है लिहाजा तोतो को लेकर कस्टम विभाग पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा और अदालत के आदेश के बाद तोतो को फारेस्ट डिपार्टमेंट को सौंप दिया. वहीं इन तोतो की तस्करी करने वाले उज़्बेगिस्तान मूल के आरोपी के वकील ने इस मामले को जमानती बताते हुए ज़मानत देने की गुहार लागई लेकिन जज साहब ने कोर्ट में पिंजरे में बंद तोतो को देखने के बाद जो आदेश दिया उसे सुनकर आरोपी के खुद तोते उड़ गए. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज कर इन तोतो को आज़ाद करने का आदेश है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग पार्टियों से मैदान में!

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली की अदालत में पेश किए गए 13 तोते
  • पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी पर आए 13 तोते
  • अदालत ने आरोपी को 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

Source : रूमान अल्ला खान

कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ Custom Department Delhi Patiyala House Court 13 Parrots Produced in Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment