नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध जारी है. पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में भी असम की आंच पहुंच गई है. दिल्ली में शुक्रवार को नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने संसद भवन तक मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया. छात्र और पुलिस की भिड़ंत में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. 30 आंसू गैस के गोले छोरे गए. विभिन्न संगठनों द्वारा अभी तक नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ 13 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. जानें याचिकाकर्ताओं और उनकी पार्टी के नाम:
1. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
2. तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा
3. पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब
4. NGO रिहाई मंच और पीपल अगेंस्ट हेट
5. कांग्रेस नेता जयराम रमेश
6. वकील एहतेशाम हाशमी
7 . प्रद्योत देव बर्मन
8. जन अधिकार पार्टी के महासचिव फैजुद्दीन
9. पूर्व हाईकमिश्नर देव मुखर्जी
10. वकील एम एल शर्मा
11. Symbiosis लॉ स्कूल के छात्र
12. ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन
13. असम में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया, अब्दुल खालिक, रूपज्योति कुमारी
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो