Advertisment

एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 कैबिन क्रू की खतरे में नौकरी, डीजीसीए करेगी कार्रवाई

सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 कैबिन क्रू की नौकरी खतरे में है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 कैबिन क्रू की खतरे में नौकरी, डीजीसीए करेगी कार्रवाई

एयर इंडिया के 500 कर्मचारियों की खतरे में नौकरी (फाइल फोटो)

Advertisment

सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 कैबिन क्रू की नौकरी खतरे में है। डीजीसीए एयर इंडिया मैनेजमेंट को इस बारे में जानकारी दे चुका है।

इन सभी कर्मचारियों पर फ्लाइंग ऑपरेशन से पहले और बाद में अल्कोहल टेस्ट ना देने का आरोप है। खबरों के मुताबिक ये सारे कर्मचारी सिंगापुर, कुवैत, बैंकॉक, अहमदाबाद और गोवा से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट में काम करते हैं। डीजीसीए इस मामले में पहले ही एयर इंडिया कर्मचारियों को चेतवनी दी थी।

सुरक्षा नियमों का उल्लंघन मानते हुए डीजीसीए ने ये कार्रवाई करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक अगर डीजीसीए के आदेश के बाद नियम तोड़ने वाले इन कर्मचारियों पर एक साथ कार्रवाई होती है तो कंपनी को फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चरणबद्ध तरीके से इन कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि क्रू मेंबर अगर उड़ान से पहले और बाद में अल्कोहल टेस्ट अगर पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 4 हफ्तों के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाता है। सेवा देने वाली एयरलाइंस कंपनी भी आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई करती है।

HIGHLIGHTS

  • खतरे में एयर इंडिया के 130 पायलटों की नौकरी
  • डीजीसीए इन पायलटों पर अल्कोहल टेस्ट ना देने पर कर सकता है कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

Air India DGCA pilots cabin crew members
Advertisment
Advertisment
Advertisment