प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-ब्रिक्स के देश आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. कोरोना-19 की वजह से यह सम्मेलन डिजिटल तरीके से आयोजित की जा रही है. ब्रिक्स में ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
pm modi rep1 1605614106

Narendra modi( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. कोरोना-19 की वजह से यह सम्मेलन डिजिटल तरीके से आयोजित की जा रही है. ब्रिक्स में ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस सम्मेलन में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर भी चर्चा के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. इससे पहले 2016 में उन्होंने गोवा में सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. इस साल ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है. इस बार शिखर सम्मेलन का विषय है: ‘ब्रिक्स @15: निरंतरता, समेकन और आम सहमति की खातिर अंतर-ब्रिक्स सहयोग’. देश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी शामिल होंगे. 

  • Sep 09, 2021 18:22 IST

    पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज़ है। विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी यह मंच उपयोगी रहा है : PM



  • Sep 09, 2021 18:21 IST

    पीएम - हाल ही में पहले “ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ सम्मेलन” का आयोजन हुआ। Technology की मदद से health access बढ़ाने के लिए यह एक innovative कदम है।



  • Sep 09, 2021 18:18 IST

    पीएम - अपनी अध्यक्षता के लिए जो थीम चुना है, वह यही प्राथमिकता दर्शाता है - “BRICS at 15: Intra-BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation and Consensus”



  • Sep 09, 2021 18:13 IST

    पीएम- गर्व करने के लिए आज हमारे पास बहुत कुछ है

    पुतिन - अफगानिस्तान में स्थिति अभी तक साफ नहीं

    बोल्सोनारो-ब्रिक्स नेताओं से जल्द मिलने की उम्मीद



  • Sep 09, 2021 18:09 IST

    जिनपिंग -   ब्रिक्स देशों के साथ भविष्य में संबंधों की मजबूती पर जोर रहेगा

    पुतिन - ब्रिक्स की दुनिया में साख बढ़ी है

    पुतिन - किसी भी देश की संप्रभुता में दखल देना स्वीकार नहीं

    रामाफोसा-वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारना विश्व की प्राथमिकता



  • Sep 09, 2021 18:03 IST

    रामाफोसा -वैश्वविक अर्थव्यस्था को उबारना ब्रिक्स की प्राथमिकता 

    पीएम-आज हम विश्व के लिए उभरती अर्थव्यवस्था के लिए आवाज हैं

    बोल्सोनारो-ब्रिक्स नेताओं से जल्द मिलने की उम्मीद

    पुतिन -ब्रिक्स में भारत निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

    पुतिन-अफगानिस्तान में जल्दी से जल्दी शांति स्थापना बहुत जरूरी



  • Sep 09, 2021 18:01 IST

    आज की बैठक ब्रिक्स को और उपयोगी बनाने में दिशा देगी



  • Sep 09, 2021 17:57 IST

    पीएम - नवंबर में हमारे जल संसाधन मंत्री ब्रिक्स फॉर्मेट में पहली बार मिलेंगे
    जिनपिंग - ब्रिक्स देशों के साथ भविष्य में मजबूत संबंधों बनाने पर जोर रहेगा



  • Sep 09, 2021 17:55 IST

    पीएम-पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की
    पीएम - ब्रिक्स वैक्सिनेशन अनुसंधान केंद्र शुरू करने पर भी सहमति बनी
    जिनपिंग - चीन का ब्रिक्स में सहयोग और भागीदारी पर जोर



  • Sep 09, 2021 17:51 IST

    पीएम-भारत की अध्यक्षता के दौरान सभी से भरपूर सहयोग मिला

    पीएम-गर्व करने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है

    पीएम-इस साल ब्रिक्स में कई चीजें पहली बार हुई



  • Sep 09, 2021 17:48 IST

    पीएम - ब्रिक्स शिखर वार्ता का संबोधन करना गर्व की बात 
    पीएम : ब्रिक्स अगले 15 वर्षों में और परिणामदायी हो



  • Sep 09, 2021 17:47 IST

    पीएम-ब्रिक्स ने आतंकवादरोधी  प्रस्ताव भी पास किया है
    जिनपिंग-कोविड के कारण ब्रिक्स पर प्रभाव पड़ा है



  • Sep 09, 2021 17:46 IST

    पीएम मोदी ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं
    पीएम : आज की बैठक ब्रिक्स को और उपयोगी बनाने में दिशा देगी



INDIA नरेंद्र-मोदी brazil चीन भारत brics ब्रिक्स narednra-modi 13th-summit 13वां-सम्मेलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment