श्रीलंका के बाद भारत को दहलाने आ रहे ISIS के 15 आतंकी, हाई अलर्ट

खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आईएसआईएस के 15 आतंकियों का जत्था श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिए रवाना हुआ है. उनका इरादा भारत को दहलाने का है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
श्रीलंका के बाद भारत को दहलाने आ रहे ISIS के 15 आतंकी, हाई अलर्ट

आतंकी संगठन ने भारत में आईएस प्रांत के गठन का दावा किया था.

Advertisment

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम धमाकों (Srilanka Suicide Attacks) से पहले खुफिया इनपुट में साफ-साफ कहा गया था कि आत्मघाती आतंकियों का निशाना कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) भी है. उसके बाद जांच-पड़ताल में आतंकियों के तार तमिलनाडु के एक कट्टरपंथी संगठन से भी जुड़े. इस कड़ी में खुफिया एजेंसियों को अब मिली सूचनाएं धड़कने बढ़ाने वाली हैं. श्रीलंका के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आईएसआईएस के 15 आतंकियों का जत्था लक्षद्वीप (Lakshwadeep) की ओर रवाना हुआ है. इस अलर्ट के बाद केरल समेत भारतीय तटीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही भारतीय सीमा की सुरक्षा में लगी एजेंसियां और चौकस हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी प्रज्ञा को नहीं किया माफ, सामने आते ही फेरा मुंह

सफेद नाव पर सवार हैं सभी आतंकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के अधिकारियों ने 23 मई को एक अलर्ट (Alert) जारी किया है. इस अलर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएस के 15 आतंकी एक सफेद नाव पर सवार होकर लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहे हैं. यह आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस अलर्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian Security Agencies) ने केरल पुलिस और तटरक्षक दलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मछली पकड़ने वालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः अमेठी : स्मृति ईरानी की जीत के बाद करीबी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मछलीमार नौकाओं को भी किया गया सर्तक
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह के अलर्ट आम हैं, लेकिन इस बार हमारे पास संख्या को लेकर खास सूचना है. ऐसी किसी भी संदिग्ध नौका (Boat) के दिखने की स्थिति में हमने तटीय पुलिस थानों और जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के लिए कहा है. श्रीलंका में हमले की घटना के बाद से भारतीय एजेंसियां सतर्क हैं. हमने मछली पकड़ने वाली नौकाओं और समुद्र में जाने वाले अन्य लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव परिणाम देख सदमे में आए लालू प्रसाद, नींद गायब और खाना-पीना छोड़ा

श्रीलंका श्रंखलाबद्ध धमाको की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी
श्रीलंका सीरियल बम ब्लास्ट के बाद बीते दिनों एनआईए की जांच में भी खुलासा हुआ था कि आईएसआईएल के आतंकवादी राज्य में हमलों की साजिश रच रहे हैं. हाल में इराक और सीरिया (Syria) से आईएसआईएस का सफाया किया जा चुका है. श्रीलंका में 21 अप्रैल को 8 सीरियल बम ब्लास्ट के साथ हुए भीषण आतंकवादी हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.

यह भी पढ़ेंः कमलनाथ, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम से काफी नाराज हैं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

भारत में 'आईएस प्रांत' के गठन का दावा
गौरतलब है कि मई की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट ने दावा किया था कि सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के बाद कश्मीर (Kashmir) में आईएसआईएस ने अपना 'प्रांत' बना लिया है. आईएस ने दावा किया था कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी शहीद हो गया था, लेकिन आईएस का प्रांत (IS Province) बनाने में तब तक सफलता हासिल हो चुकी थी. इसके बाद उसी हफ्ते शुक्रवार को आईएस की अमाक न्यूज एजेंसी की ओर से दावा किया गया कि इस प्रांत का नाम 'विलायाह ऑफ हिंद' रखा गया है. अमाक न्यूज एजेंसी ने यह भी दावा किया गया था कि शोपियां में आईएस के आतंकियों ने भारतीयसेना के कई जवानों को हलाक करने में भी सफलता हासिल की है.

HIGHLIGHTS

  • जारी अलर्ट में कहा गया है कि सफेद नाव पर सवार आईएस के 15 आतंकी भारत आ रहे हैं.
  • खुफिया अलर्ट में कहा गया कि आतंकियों का इरादा भारत को दहलाने का है.
  • श्रीलंका में आत्मघाती हमलों के तार भी भारत से जुड़े थे.

Source : News Nation Bureau

high-alert केरल Tamilnadu आईएसआईएस आतंकी अलर्ट Srilanka Serial Blasts 15 ISIS Terrorists Set Off For India Indian Coasts Srilanka Suicide Attacks तटीय सीमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment