Advertisment

Corona Lockdown: औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये मजदूरों पर गुजरी ट्रेन, 17 की मौत, बच्चे भी शामिल

यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर करमाड स्टेशन के पास हुआ. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17 प्रवासी मजदूरों के ऊपर से सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी गुजर गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Goods Train Ran Migrants

घर लौटने के बेताब मजदूर रेल पटरी पर ही सो गए थे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रवासी मजदूरों की घर पहुंचने की बेताबी अब उनकी जान पर बनने लगी है. औरंगाबाद (Aurangabad) में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर करमाड स्टेशन के पास हुआ. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17 प्रवासी मजदूरों के ऊपर से सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी गुजर गई. सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते थे. और एमआईडीसी औरंगाबाद जा रहे थे. बताया गया कि दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए ट्रैक पर सो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद हुई. दक्षिण-मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा औरंगाबाद के पास करमाड स्टेशन के पास हुआ है. ट्रैक पर सो रहे मजदूरों पर खाली मालगाड़ी गुजर गई. हादसे की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस मैके पर पहुंच गई है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है.

कोरोना लॉकडाउन की पहली बार घोषणा होने के बाद से ही लाखों की संख्या में मजदूर यहां-वहां फंस गए थे. खाने, रोजगार की चिंता में घर वापसी को आतुर मजदूर पैदल ही अपने गांवों की ओर चल दिए थे. इसके पहले भी घर लौट रहे मजदूरों की मार्ग दुर्घटनाओं में मौत हुई है.  हालांकि अब देश के अलग-अलग हिस्सों में राज्य सरकारों की ओर से की गई सिफारिश पर स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलवाई जा रही है. इस दौरान राज्य सरकारों की ओर से जो लिस्ट दी जा रही है उन्हें ही ट्रेन में सफर करने की इजाजत दी जा रही है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra Aurangabad Migrants Railway Station Corona Lockdown Karmad
Advertisment
Advertisment