दिल्ली के नारायणा थाने के एसएचओ और बेटा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 150 पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक एसएचओ नारायणा का पुत्र कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद घर के सभी सदस्यों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Police

150 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में जवानों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब तक एक एडिश्नल डीसीपी और एक महिला एसीपी सहित 150 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. बुधवार को पश्चिमी जिले के नारायणा थाने के एसएचओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक एसएचओ नारायणा का पुत्र कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद घर के सभी सदस्यों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया. कुछ दिन पहले एसएचओ ने अपना भी कोरोना टेस्ट कराया. बुधवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. पश्चिमी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एसएचओ को एहतियातन क्वारंटाइन (Quarantine) करा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवात अम्फान की चपेट में, 4 की मौत, 6.5 लाख लोग हटाए गए | UPDATES

कोविड- 19 के रेड जोन के लिए दिल्ली सरकार ने चलाया अभियान
इस बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में इलाकों का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण करने के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है. अभी दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में कोविड-19 के आधार पर 'रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन' के बंटवारे का काम शुरू कर दिया है. सूत्रों ने कहा, 'सरकार ने तीनों जोन बांटने के लिए एक प्रक्रिया जारी की है. यह काम जल्द पूरा हो जाएगा.' दिल्ली सरकार ने मांग की थी कि पूरे शहर को 'रेड' जोन घोषित नहीं किया जा सकता है. जिलों की बजाय वर्गीकरण नगरपालिका वार्डों के आधार पर किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः एक जून से चलेंगी 200 पैसेंजर ट्रेनें, आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू

अब वार्ड आधार पर जोन का वर्गीकरण
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया वर्गीकरण मापदंडों के अनुसार, शहर के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं, जिसके तहत ऑरेंज और ग्रीन जोन की तुलना में गतिविधियों पर अधिक प्रतिबंध के कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों ने कहा, 'यह प्रक्रिया या तो वार्ड के आधार या निषिद्ध इलाकों के आधार पर पूरी की जाएगी.' दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 534 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले 11,000 के पार पहुंच गए, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 176 हो गई.

HIGHLIGHTS

  • एक एडिश्नल डीसीपी सहित 150 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव.
  • पश्चिमी जिले के नारायणा थाने के एसएचओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव.
  • इस बीच जोन वर्गीकरण के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi arvind kejriwal delhi-police corona-virus Corona Positive Narayana Delhi Commissioner Of Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment