Advertisment

गुजरात में 15000 शिशुओं की मौत, विजय रूपाणी को कुर्सी पर बने रहने का हक नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस ने गुजरात में पिछले दो वर्षों में 15000 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत से जुड़ी खबर को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Vijay Rupani

गुजरात में 15000 शिशुओं की मौत, विजय रूपाणी इस्‍तीफा दें : कांग्रेस( Photo Credit : FILE PHOTO)

Advertisment

कांग्रेस ने गुजरात में पिछले दो वर्षों में 15000 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत से जुड़ी खबर को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विधानसभा में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों के ‘सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट’ में दो साल के भीतर 15000 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो गई. यानी रोजाना 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई.’’

यह भी पढ़ें : रिजर्व बैंक ला रहा 100 रुपये का नया नोट! न कटेगा और न ही फटेगा

उन्होंने कहा, ‘‘नियम के मुताबिक दो बच्चों के बीच तीन मीटर का फासला होना चाहिए, लेकिन बच्चों को अगल बगल लिटाया जाता जिससे संक्रमण फैल रहा है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ सबसे बड़े दुख की बात यह है कि स्टंट करने के लिए प्रधानमंत्री भावुक हो जाते हैं. इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. उन्हें स्टेट्समैन होना चाहिए, स्टंटमैन नहीं.’’

गोहिल ने दावा किया, ‘‘सबसे ज्यादा मौतें अहमदाबाद में हुई हैं जहां से नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया और गृह मंत्री अमित शाह का संसदीय क्षेत्र गांधीनगर भी उससे लगता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद शिशुओं की मौत के दूसरे सर्वाधिक मामले राजकोट से आये जहां से मुख्यमंत्री खुद प्रतिनिधत्व करते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठे रहने का अधिकार नहीं है.’’

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अंग्रेजी दैनिक की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में भाजपा सरकार के शासन में दो साल में 15,013 बच्चों की मौत हुई. यानी हर रोज़ 20 शिशुओं की मौत हो रही है.’’

यह भी पढ़ें : इटली से लौटे हैं राहुल गांधी, उनकी भी जांच होनी चाहिए : रमेश बिधूड़ी

उन्होंने दावा किया, ‘‘सबसे ज़्यादा 4,322 बच्चों की मौत अहमदाबाद में, ये हालत अमित शाह जी के क्षेत्र में है.’’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या बच्चों की चीख सुनाई देगी? क्या कोई सवाल उठाएगा? क्या टीवी मीडिया के साथी साहस दिखाएँगे?’’ 

Source : Bhasha

PM Narendra Modi BJP congress gujarat Shakti singh Gohil Vijay Rupani
Advertisment
Advertisment
Advertisment