कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1600 और देश में 3688 नए केस 

Corona Case Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने पिछले 24 घंटों में 1600 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 हजार से अधिक हो गए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Corona Case Update

Corona Case Update( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Corona Case Update: देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से पैर पसार रहा है. 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े आ गए हैं. 29 अप्रैल के कोविड बुलेटिन के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने पिछले 24 घंटों में 1600 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 हजार से अधिक हो गए हैं. सक्रिय कोरोना मामले अब 5609 तक पहुंच गए हैं. कोरोना के ये नए मामले पिछले 24 घंटों के दौरान आए हैं. सक्रिय कोरोना मामलों का ये आंकड़ा 9 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. बता दें 9 फरवरी को दिल्ली कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 थी.

इससे पहले 4 फरवरी को कोरोना के 2272 नए मामले दर्ज हुए थे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दर 5.28% हो गयी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 मरीजों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. 

भारत में इतने बढ़े कोरोना के मामले
देश की राजधानी ही नहीं देशभर में कोरोना के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3688 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.74 % दर्ज किया गया है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.66% दर्ज की गई है. देश में नए मामलों के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामलों आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार, दिल्ली समेत ये राज्य अब अलर्ट पर

वैक्सीनेशन का क्या है आंकड़ा
देश में 188.89 करोड़ (India’s Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 188.89 Cr) लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 12 से 14 आयु के 2.86 करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोविड की पहली वैक्सीन लगने का सरकारी आंकड़ा आया है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 193.28 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • 9 फरवरी को दिल्ली कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 थी
  • दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामले अब 5609 तक पहुंच गए हैं

Source : News Nation Bureau

corona case update Corona News Cases Corona News Update corona second wave in india Corona Infectiona corona expensive test Third wave of Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment