पिछले एक महीने से देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) का खौफ दिनो ब दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को पीएम मोदी ने बताया ने कि देश में कोविड -19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों में पहले की तुलना में अब कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1624 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 23 हजार 77 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के वायरस के संक्रमण की वजह से 718 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. देश में कोविड-19 को लेकर राहत की खबर भी है देश के 4749 लोगों ने इस महामारी के वायरस को शिकस्त देते हुए ठीक होकर अपने घरों को वापसी भी की है.
In last 28 days, 15 districts have had no new case. Till date, there are 80 districts in the country that have reported no new cases in last 14 days: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry https://t.co/QemuiutRSn
— ANI (@ANI) April 24, 2020
24 घंटों में 491 लोग ठीक होकर घर पहुंचे
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगातार मरीजों के बढ़ने की खबरें तो आ ही रहीं हैं इस बीच कुछ मरीजों के ठीक होने की खबरें भी आती हैं लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ थोड़ा बेहतर हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जहां 1684 नए मामले आए हैं वहीं 491 लोगों के ठीक होने की खबर भी आई है. ये लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं.
यह भी पढ़ें-Lockdown: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा-बुलेट ट्रेन रोकने की बजाए DA काटना अमानवीय
28 दिनों से 15 जिलों से कोई केस नहीं आया
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहले की तुलना में तेजी से बढ़ रही है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4748 तक जा पहुंची है. पिछले 28 दिनों में 15 जिलों से कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण का केस नहीं आया है. यही नहीं इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवरी के मामलों में भी पहले की तुलना में तेजी आई है. अब रिकवरी रेट बढ़कर 20.5 प्रतिशत पहुंच गया है, देश के लिए यह बहुत ही पॉजिटिव खबर है.
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 184 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,771 हुई
वहीं अगर बात राजधानी दिल्ली और मुंबई की करें तो यहां पर कोविड-19 का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में तो अब इंतेहा पार करने लगी है. दिल्ली की एक गली में कोरोना के 46 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद वहां पर हड़कंप मच गया है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी विधायक जितेंद्र अव्हाड़ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के वो पहले मंत्री हैं जो कोरोना वायरस के शिकार बन गए हैं.
Source : Ravindra Singh