Advertisment

मैकडॉनल्ड्स के 169 आउटलेट होंगे बंद, सीपीआरएल से टूटा करार

मैकडॉनल्ड्स ने कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) द्वारा उत्तर और पूर्व भारत में चलाए जा रहे 169 फास्ट फूड आउटलेट के लिए फ्रेंचाइज समझौते को समाप्त कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मैकडॉनल्ड्स के 169 आउटलेट होंगे बंद, सीपीआरएल से टूटा करार

मैकडॉनल्ड्स के 169 आउटलेट होंगे बंद

Advertisment

मैकडॉनल्ड्स ने कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) द्वारा उत्तर और पूर्व भारत में चलाए जा रहे 169 फास्ट फूड आउटलेट के लिए फ्रेंचाइजी समझौते को समाप्त कर दिया है।

सीपीआरएल विक्रम बख्शी की अगुवाई में चलने वाली कंपनी है, जिसके पूरे उत्तर भारत और पूर्वी भारत में 169 रेस्तरां हैं।

सीपीआरएल और मैकडोनाल्ड्स इंडिया का पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते अब दोनों के बीच करार को ही खत्म कर दिया गया है।

और पढ़ेंः दिल्ली में इस साल डेंगू का पहला मामला आया सामने, 12 साल के लड़के की मौत

आपको बता दें कि इस फैसले से कुछ सप्ताह पहले ही सीपीआरएल ने दिल्ली के अपने करीब 43 मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां बंद कर दिए थे।

कंपनी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि स्थानीय नगर निकाय ने मैकडोनाल्ड्स के नाम से चल रही इन दुकानों का लाइसेंस रिन्यू करने से मना कर दिया था। सीपीआरएल कंपनी में विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड्स इंडिया आधे-आधे की भागीदार हैं।

दोनों के बीच फ्रेंचाइजी का समझौता खत्म हो जाने के बाद अब सीपीआरएल मैकडोनाल्ड का नाम, उसका व्यावसायिक प्रतीक चिन्ह, डिजाइन और उससे जुड़ी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं रहेगा। इस फैसले से काफी सारे लोग बेरोजगार भी हो जाएंगे।

और पढ़ेंः मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को SC ने दी जमानत, 9 साल से थे जेल में बंद

Source : News Nation Bureau

McDonalds franchise agreement cprl vikram bakshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment