भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की16 वें दौर की वार्ता शुरू हो चुकी है. यह वार्ता लद्दाख में भारत चुशुल-मोल्दो सीमा पर हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ डिसइंगेजमेंट पर बातचीत के क्रम में आज चुशुल-मोल्डो मीटिंग पॉइंट पर भारतीय पक्ष की ओर से 16वें दौर की बातचीत हो रही है. गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर डिसइंगेजमेंट पर ध्यान देने के साथ डेमचोक और देपसांग से अलगाव पर भी चर्चा करने का प्रयास किया जाएगा. चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक का 15वां दौर भी इस वर्ष 11 मार्च को हुआ था.
वार्ता के अंतिम दौर के बाद से, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मार्च में भारत का दौरा किया है. वहीं उन्होंने और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले सप्ताह बाली में जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग एक मुलाकात की थी, जहां उन्होंने इस संबंध में स्थिति पर चर्चा की थी.
16th round of Corps Commander level talks between India & China have begun atChushul-Moldo border meeting point on Indian side. The talks are being held for disengagement along the LAC in Eastern Ladakh. Indian side led by Fire and Fury Corps Commander Lt Gen A Sengupta: Sources
— ANI (@ANI) July 17, 2022
भारत चीन पर बना रहा है पीछे हटने का दबाव
भारत की ओर से पूर्वी लद्दाख के विवादित ठिकानों पर शांति बहाली के प्रयास हो रहे हैं. इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा है. रविवार को वार्ता के जरिए देपसांग बुल्ज और देमचोक में विवादित मुद्दों के समाधान को लेकर चीन के राजी होने की संभावना जताई गई है. इससे पहले कई दौर की सैन्य बातचीत और कूटनीतिक वार्ता के परिणाम स्वरूप पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से दोनों पक्ष सेना को पीछे हटा चुके हैं. गौरतलब है कि, 15 जून 2020 को गलवन घाटी में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं चीन के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच भारी तनाव देखा गया. लंबे विलंब के बाद चीन ने अपनी ओर से चार लोगों के घायल होने की बात स्वीकार की थी.
इससे पहले कब-कब हुई वार्ता ?
-18 जून 2020- पहले दौर की वार्ता
-22 जून 202- दूसरे दौर की सैन्य वार्ता
-30 जून 2020- तीसरे दौर की सैन्य वार्ता
-14 जुलाई 2020- चौथे दौर की वार्ता
-2 अगस्त 2020- 5 वें दौर की वार्ता
-21 सितंबर 2020- छठे दौर की वार्ता
-4 सितंबर 2020- भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी समकक्ष वे फेंग (Wei Fenghe) मॉस्को में मिले
-13 अक्टूबर 2020- 7 वें दौर की वार्ता
-6 नवंबर 2020- 8 वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-24 जनवरी 2021- 9वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-20 फरवरी 2021- 10 वें दौर की वार्ता
-9 अप्रैल 2021- 11 वें दौर की वार्ता
-31 जुलाई 2021- 12 वें दौर की वार्ता
-10 अक्टूबर 2021- 13 वें दौर की वार्ता
-12 जनवरी 2020- 14 वें दौर की कमांडर लेवल की वार्ता
-11 मार्च 2022- 15 वें दौर की सैन्य वार्ता
Source : News Nation Bureau