दक्षिण दिल्ली में केंद्र सरकार के आवासों के पुनर्विकास के नाम पर क़रीब 17 हजार पेड़ों की बली देने की तैयारी की जा रही।
गोपनीयता बनाए रखने के शर्त पर वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौरोजी नगर, नेताजी नगर और सरोजिनी नगर समेत कई अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटे जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि केवल सरोजिनी नगर में करीब 11 हजार पेड़ काटे जाएंगे।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया पर्यावरणीय असंतुलन से जुझ रहा है जिस वजह से गाह-बगाहे विश्व में पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे नारे गढ़े जाते हैं।
बात दिल्ली की करें तो पिछले कुछ दिनों से यहां प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता काफी गंभीर स्थिति में है। ऐसे में 17 हजार पेड़ काटने का फ़ैसला किसी गंभीर ख़तरे को निमंत्रण देने जैसा लगता है।
और पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस 2018: पर्यावरणीय असंतुलन के लिए 'हम सब' हैं जिम्मेदार
Source : News Nation Bureau