लोकसभा में बुधवार को विशेष आर्थिक जोन संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी गई है. इस विधेयक पर आज राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा. वहीं कांग्रेस ने आज अपने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इसके साथ ही आज सदन में तीन विशेष स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया गया. देश में गोरक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसा को लेकर आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस पेश किया. इसके साथ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने लोकसभा में तमिलनाडु के कावेरी बेसिन में हाइड्रोकार्बन परियोजना को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिव्यांग भारतीय सशस्त्र बल कर्मियों को टैक्स में छूट देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, '40 साल तक लंबित पड़े ओआरओपी को हमने लागू किया. आपने जो मुद्दा उठाया है वो हमारे संज्ञान में है और हम कार्रवाई कर रहे हैं.'