अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के 18 झटकों से दहल गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पहला झटका रविवार रात 11.44 बजे महसूस किया गया और आखिरी सोमवार सुबह 7.37 बजे आया. अधिकांश झटके रिक्टर पैमाने पर 4.8 या 4.9 की तीव्रता वाले मापे गए लेकिन दो झटके पांच की तीव्रता से ज्यादा के रहे. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir : पुलवामा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 4 आतंकी ढेर, कई हथियार बरामद
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंडोनेशिया के नॉर्थ मालाकू प्रांत मेंरिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.37 बजे आया. इसका केंद्र जेलोलो से 139 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में समुद्र तल की 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था.
Source : News Nation Bureau