लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की हिंसक भिड़ंत में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस भिड़ंत में चीन की सेना को भी भारी नुकसान हुआ है और उसके कमांडिंग ऑफिसर सहित 43 सैनिक मारे गए हैं. चीन की सेना की एक नादानी ने भारत और चीन के बीच 2014 से चल रही तमाम बातचीत, पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की कई मुलाकातों, समझौतों पर एक झटके में पानी फेर दिया. बता दें कि 2014 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 18 बार मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक 9 बार चीन जा चुके हैं- 4 बार गुजरात के सीएम रहते हुए और 5 बार बतौर प्रधानमंत्री. 1993 के बाद से दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत हुई थी, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे, लेकिन चीन अपने रवैये को नहीं छोड़ सका.
यह भी पढ़ें : चीन मामले में PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को शाम 5 बजे करेंगे वर्चुअल बैठक
15 जुलाई 2014: इसी साल नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे और ब्राजील में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा था, दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल दुनिया के सामने नजीर बनेगा. इस दौरान चीन ने संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया था.
सितंबर 2014: 2014 में प्रधानमंत्री बनने के चार महीने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सितंबर में भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा की. पीएम ने उन्हें अपने गृहराज्य गुजरात का दौरा कराया था. अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे पीएम मोदी और जिनपिंग एक झूले पर झूलते नजर आए थे. इस दौरान चीन ने भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश का वादा किया था.
मई 2015: पीएम नरेंद्र मोदी ने मई 2015 में पहली बार चीन का दो दिवसीय दौरा किया था. शी जिनपिंग के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़े हुए 26 समझौते हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजिंग में प्रांतीय नेताओं के फोरम के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें : हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग अफसर भी मारा गया, 40 से ज्यादा सैनिक हताहत
जुलाई 2015: जुलाई 2015 में पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर रूस गए थे. ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी.
सितंबर 2016: जी20 सिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात चीन के हांगझाऊ में हुई थी. इस दौरान भारत ने पीओके से संचालित आतंकवाद का मुद्दा उठाया था. जिनपिंग ने विवादित मुद्दों को रचनात्मक बातचीत से हल करने पर जोर दिया था.
जून 2017: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत के सदस्य बनाए जाने के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग मिले थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने एससीओ में भारत की पूर्ण सदस्यता के लिए चीन का धन्यवाद किया था.
यह भी पढ़ें : चीन सीमा विवाद- केंद्र ने सेना को दी खुली छूट, अपनी सीमा में दखलअंदाजी नहीं करेगा बर्दाश्त
जुलाई 2017: हैम्बर्ग में जी20 शिखर सम्मलेन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने डोकलाम का मुद्दा उठाया था.
सितंबर 2017: ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात और बातचीत हुई थी.
अप्रैल 2018: पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की चीन के वुहान में मुलाकात हुई. जिनपिंग पीएम मोदी को हुबेई के म्यूज़ियम ले गए जहां चीनी कलाकारों ने भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था.
9 जून, 2018: पीएम नरेंद्र मोदी एससीओ के शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे. इस दौरान शी जिनपिंग से उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई. बैठक में ब्रह्मपुत्र नदी के जल संबंधी जानकारी और चावल के निर्यात संबंधित समझौते हुए थे.
यह भी पढ़ें : मोक्षदायिनी गंगा में प्रवाहित की जाएंगी सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां, पटना लौटा परिवार
नवंबर 2018: अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. 30 नंवबर 2018 को मोदी और जिनपिंग के बीच मुलाकात और वार्ता हुई थी.
मई 2019: पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक सम्मेलन के दौरान मिले थे, जिसमें पीएम मोदी ने शी चिनफिंग से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के रवैये पर चर्चा की थी.
जून 2019 : नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से किर्गिस्तान के बिश्केक में दूसरी मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने जिनपिंग को अक्टूबर में भारत आने का न्योता दिया और यात्रा का एजेंडा तय हुआ था.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले चीन पर चुप क्यों, क्या छुपा रहे?
अक्टूबर 2019: महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तट पर जिनपिंग के बीच 6 घंटे बैठक हुई थी. इस दौरान दोनों देशों में कई समझौतों पर बात हुई थी.
नवंबर 2019: पिछले साल के आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्राजील का दौरा किया था. वो ब्राजील में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे. इस दौरान भी पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी.
Source : News Nation Bureau