भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 18,177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गए. बीते 24 घंटों में 20,923 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,03,23,965 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1,49,435 हो गई है.
देशभर में अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,47,220 हो गई है. वहीं, कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा भी एक करोड़ के करीब पहुंच चुका है. देश में अभी तक 99,27,310 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को तोड़ने के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन
शनिवार को सामने आए कुल 18,177 नए मामलों में से 81.81 फीसदी मामले देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए हैं. जिनमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी भूमिका है.
2 जनवरी को देशभर में कुल 9,58,125 सैंपलों के टेस्ट किए गए. देशभर में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 17,48,99,783 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसी बीच शनिवार को देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन भी आयोजित किया गया था.
Source : News Nation Bureau