कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. कर्नाटक में एक और शख्स की मौत हो गई. यह शख्स 5 मार्च को कर्नाटक से दिल्ली था. इसके बाद यह 7 मार्च को जामा मस्जिद भी गया. दिल्ली से कर्नाटक यह ट्रेन से वापस लौटा था. जानकारी के मुताबिक मृतक की विदेश की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. अब ऐसे लोगों की लिस्ट निकाली जा रही है जो उसके संपर्क में आए थे.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर हालात से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार : अरविन्द केजरीवाल
भारत में कोरोना के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. लेकिन इसके बावजूद कोरो से संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ब्याज दरों में कटौती का किया स्वागत, लेकिन EMI के फैसले पर खड़े किए सवाल
कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति कहीं चला गया. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
Source : News State