माकपा और भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में मंगलवार को 19 लोग घायल हो गए।
यह घटना कोट्टापारा के माववुंगल गांव में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआइ) की रैली के बाद शाम चार बजे हुई।
रैली के बाद पत्थर लोगों के एक समूह ने डीवाईएफआइ के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। डीवाईएफआइ का कहना है इन लोगों में भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में राहुल गांधी लॉन्च करेंगे इंदिरा कैंटीन, 10 रु में मिलेगा खाना
माकपा के जिला सचिव सतीश चंद्रन ने दावा किया कि संघर्ष में डीवाईएफआइ के आठ कार्यकर्ता जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है जिन्हें कण्णूर के परियारम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत ने दावा किया कि डीवाईएफआइ कार्यकर्ताओं के हमले में उनकी पार्टी के 11 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
पुलिस ने इस सिलसिले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
केरल में हाल में माकपा और संघ-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी को ट्रंप का भरोसा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ायेंगे शांति और स्थिरता
Source : News Nation Bureau