मुंबई बम धमाका: मुस्तफा दोसा दोषी करार, टाडा कोर्ट सुना रही फैसला

मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके मामले में अबू सलेम और मुस्तफा दोसा को दोषी करार दिया है। मुस्तफा को साजिश, हत्या और आतंकी गतिविधियों के मामले में दोषी ठहराया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुंबई बम धमाका: मुस्तफा दोसा दोषी करार, टाडा कोर्ट सुना रही फैसला

मुंबई बम धमाके मामले में टाडा कोर्ट सुनाएगी फैसला (फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके मामले में अबू सलेम और मुस्तफा दोसा को दोषी करार दिया है। मुस्तफा को साजिश, हत्या और आतंकी गतिविधियों के मामले में दोषी ठहराया गया है। 

टाडा कोर्ट सुना रही फैसला:

टाडा कोर्ट ने फिरोज खान और ताहिर मर्चेंट को साजिश और हत्या का दोषी पाया है।

टाडा अदालत ने करीमुल्ला शेख को दोषी करार दिया है।

12 मार्च 1993 को देश की मायानगरी मुंबई में 12 सीरियल बम धमाके हुए थे। इन हमलों में 257 लोगों की मौत हौ गई थी जबकि 713 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे।

इस मामले में जस्टिस जीएस सानप की बेंच शुक्रवार को सभी दोषियों पर अपना फैसला सुना सकती है। बता दें कि मुबई ब्लास्ट में अबू सलेम के अलावा मुस्तफा डोसा, ताहिर मर्चेंट, रियाज सिद्दीकी, अब्दुल कय्यूम, करीमुल्ला शेख, और अब्दुल रशीद खान को दोषी करार दिया जा चुका है।

मुस्तफा डोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अबू सलेम को साल 2005 में उनकी गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी के साथ पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कराया गया था। बाकि अन्य पांचों आरोपियों को दुबई से भारत लाया गया था।

ये भी पढ़ें- 1993 बम धमाका: संजय दत्त की सजा माफी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, पूछा किस आधार पर मिली छूट

साल 2007 में टाडा कोर्ट ने 100 लोगों को सजा सुनाई थी। बाद में इसी मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी दी गई थी।

इससे पहले टाडा कोर्ट ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को भी अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी पाते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। संजय द्त्त इस मामले में अब जेल से रिहा हो चुके हैं। हालांकि इस हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम साल 1995 से फरार है।

ये भी पढ़ें- भारत के डोजियर के बाद UAE सरकार ने लिया दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक्शन, जब्त की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति

19 नवंबर 1993 में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। 19 अप्रैल 1995 को मुंबई की टाडा अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू की गई थी। जिसके बाद अगले दो महीनों में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे।

अक्टूबर 2001 में अभियोग पक्ष ने अपनी दलील खत्म की थी। सितंबर 2003 में मामले की सुनवाई समाप्त हुई थी, सितंबर 2006 में अदालत ने अपने फैसले देने शुरू किए।

12 धमाकों की सूची :

1. दोपहर 1.30 बजे, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज

2. दोपहर 2.15 बजे, नरसी नाथ स्ट्रीट

3. दोपहर 2.30 बजे, शिव सेना भवन

4. दोपहर 2.33 बजे, एयर इंडिया बिल्डिंग

5. दोपहर 2.45 बजे, सेंचुरी बाज़ार

6. दोपहर 2.45 बजे, माहिम

7. दोपहर 3.05 बजे, झावेरी बाज़ार

8. दोपहर 3.10 बजे, सी रॉक होटल

9. दोपहर 3.13 बजे, प्लाजा सिनेमा

10. दोपहर 3.20 बजे, जुहू सेंटर होटल

11. दोपहर 3.30 बजे, सहारा हवाई अड्डा

12. दोपहर 3.40 बजे, एयरपोर्ट सेंटूर होटल

ये भी पढ़ें- मुंबई विस्फोट मामलाः अबू सलेम के खिलाफ 16 जून को आएगा फैसला

HIGHLIGHTS

  • अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम सहित 7 लोगों पर विशेष टाडा कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी
  • 12 मार्च 1993 को देश की मायानगरी मुंबई में 12 सीरियल बम धमाके हुए थे
  • हमले में 257 लोगों की मौत हौ गई थी जबकि 713 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे

Source : News Nation Bureau

mumbai Blasts verdict Mumbai Blasts Mumbai Serial Blasts TADA Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment