कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन (Britain) में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह लंदन से शनिवार देर रात यहां पहुंचा. एक सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान शनिवार को लंदन से रवाना हुआ और 326 भारतीयों को लेकर देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMIA) उतरा. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यहां पहुंच रहे जिन यात्रियों में बीमारी के लक्षण होंगे, उन्हें पृथक केंद्र ले जाया जाएगा. बयान में बताया गया है कि मुंबई में रहने वाले उन यात्रियों को होटलों जैसे पृथक केंद्रों में ले जाया जाएगा जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि शहर के बाहर के लोगों को उनके जिला मुख्यालयों तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Corona Crisis: महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, देश के कुल मामलों का 33% सिर्फ इस राज्य से
लौटे भारतीयों ने कहा शुक्रिया
विमान में सवार एक यात्री ने ट्वीट किया, 'पहला विमान मुंबई उतरा और क्रू सदस्यों का यात्रियों के साथ बहुत कम संपर्क रहा. सीट पर पहले ही रखे नाश्ते और भोजन के साथ रक्षात्मक किट भी दी गई. अब पृथक-वास का वक्त है.' एक अन्य यात्री ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन से सुरक्षित मुंबई पहुंच गया. एयर इंडिया, लंदन में भारतीय उच्चायोग, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन ब्रिटेन और भारत के विदेश मंत्रालय का बहुत-बहुत शुक्रिया.' महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बताया जाता है कि पूरे राज्य में 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है जिनमें से 61 अब तक ठीक हो चुके हैं. अभी भी 648 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 5 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच भारत सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिये चलाए गए व्यापक अभियान के बीच विदेश से सात मई को केरल लौटे दो लोगों के संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः मुंबई के कांदिवली में गिरी घर की दीवार, 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका
सिर्फ महाराष्ट्र में ही मरे 779
कोरोना महामारी से अब तक देश में 2,000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं 17,847 से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. अकेले महाराष्ट्र राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 779 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1165 नए मामले में से 722 केस मुंबई शहर से सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए. जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर के, 9 पुणे शहर से, आठ नासिक के मालेगांव, एक-एक अकोला, पुणे जिला,नांदेड़ और अमरावती के थे. शुक्रवार को बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के धारावी में पांच ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इन पीड़ितों ने हॉस्पिटल में अपना 14 दिनों का क्वारंटीन का समय एक महीने पहले पूरा कर लिया था.
HIGHLIGHTS
- ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह लंदन से देर रात पहुंचा.
- मुंबई में रहने वाले उन यात्रियों को होटलों जैसे पृथक केंद्रों में ले जाया जाएगा.
- राज्य में पिछले 24 घंटे में 1165 नए मामलों में से 722 केस मुंबई से सामने आए.